आइएएस की पत्नी डॉ शिखा से विजिलेंस ने की पूछताछ
कटिहार में कागजात व अन्य सामान जब्त जब्त सामान को विजिलेंस की टीम ले गयी पटना कटिहार : आइएएस दीपक आनंद की पत्नी डॉ शिखा रानी से विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को घंटों पूछताछ की. फिर उनका बयान दर्ज कर व डॉ शिखा के कमरे से मिले कागजात अपने साथ लेकर विजिलेंस की टीम […]
कटिहार में कागजात व अन्य सामान जब्त
जब्त सामान को विजिलेंस की टीम ले गयी पटना
कटिहार : आइएएस दीपक आनंद की पत्नी डॉ शिखा रानी से विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को घंटों पूछताछ की. फिर उनका बयान दर्ज कर व डॉ शिखा के कमरे से मिले कागजात अपने साथ लेकर विजिलेंस की टीम गुरुवार को पटना निकल गयी. सनद हो कि आइएएस दीपक आनंद पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर जांच चल रही है. उसी मामले में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की टीम बुधवार को कटिहार पहुंची. कटिहार मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में ही आइएएस दीपक आनंद की पत्नी डॉ शिखा रानी रहती हैं. पर उस वक्त डॉ शिखा रानी छात्रावास में नहीं थीं. गौरतलब हो कि डॉ शिखा रानी कटिहार मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा हैं. शिखा रानी से पूछताछ करने के लिए बुधवार की रात विजिलेंस की टीम कटिहार में ही रुकी रही.
गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में निगरानी विभाग की टीम पहुंची व शिखा रानी के कमरे की तलाशी ली. उसके बाद निगरानी विभाग ने डॉ शिखा रानी से घंटों पूछताछ की. इसके बाद निगरानी टीम ने डॉ शिखा का बयान दर्ज कर उनके कमरे से जब्त किये गये महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित अन्य कागजात को भी अपने साथ लेकर गुरुवार को पटना रवाना हो गयी.