नगर निगम का दावा शहर के 40 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था
कटिहार : नगर निगम की ओर से बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के प्रमुख विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव व्यवस्था किया गया है. गुरुवार की संध्या में निगम पार्षद अरुण कुमार यादव, स्वच्छता निरीक्षक कैलाश चौधरी ने शहीद चौक, मिरचाईबाड़ी हनुमान मंदिर चौक, भरत भूषण चौक, शीतला स्थान, सहायक थाना चौक, तेजा टोला चौक, जीआरपी […]
कटिहार : नगर निगम की ओर से बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के प्रमुख विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव व्यवस्था किया गया है. गुरुवार की संध्या में निगम पार्षद अरुण कुमार यादव, स्वच्छता निरीक्षक कैलाश चौधरी ने शहीद चौक, मिरचाईबाड़ी हनुमान मंदिर चौक, भरत भूषण चौक, शीतला स्थान, सहायक थाना चौक, तेजा टोला चौक, जीआरपी चौक, सदर अस्पताल, कालीबाड़ी, जैन अतिथि भवन, ग्रोवर चौक, शिव मंदिर चौक, अरगड़ा चौक, एफसीआई चौक, आजाद चौक, नया टोला हनुमान मंदिर चौक, गोलछा कटरा चौक, बनिया टोला, पानी टंकी, दौलत राम चौक, पटेल चौक, बाटा चौक, पुरानी स्टेशन बिल्डिंग के समीप अलाव जलाये जाने का दावा किया है. स्वच्छता निरीक्षक कैलाश चौधरी ने बताया कि ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम के द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करते हुए विधिवत जलाया गया है. अलाव नियमित रूप से संध्या में जलाने की व्यवस्था की गयी है.