पारा आठ डिग्री के नीचे, अभी और बढ़ेगी ठंड
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर व भीषण ठंड से स्थिति गंभीर होती जा रही है. गुरुवार को भी सर्द हवा से लोग परेशान रहे. कोहरा व बादल की वजह से दिनभर लोगों को धूप नसीब नहीं हुई. लगातार पारा के लुढ़कने से स्थिति और भी गंभीर बनती जा रही है. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 5, 2018 5:08 AM
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शीतलहर व भीषण ठंड से स्थिति गंभीर होती जा रही है. गुरुवार को भी सर्द हवा से लोग परेशान रहे. कोहरा व बादल की वजह से दिनभर लोगों को धूप नसीब नहीं हुई. लगातार पारा के लुढ़कने से स्थिति और भी गंभीर बनती जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने भी वेब गोल्ड के को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि अगले दो-तीन दिन तक ठंड और बढ़ सकती है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने की संभावना है. इसी तरह अगले दो-तीन दिन तक तापमान के रहने की संभावना जतायी गयी है. ऐसे में लोगों को भी अब सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर बच्चे व बुजुर्ग लोगों को सावधानी बरतनी होगी. दूसरी तरफ से ठंड के बढ़ने से गरीब, मजदूर, रिक्शाचालकों व फुटपाथ पर रहने वाले लोगो की परेशानी बढ़ती जा रही है.
ऐसे लोगों के समक्ष खासकर आजीविका की समस्या उत्पन्न हो रही है. अत्यधिक ठंड की वजह से लोग मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे है. शहरों पर भी मंदी का काफी असर देखा जा रहा है. अधिकांश लोग घर से निकल ही नहीं पा रहे है. प्रशासनिक स्तर से ठंड से बचाव को लेकर अलाव की जो व्यवस्था की गई है. नाकाफी है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय नगर निगम प्रशासन में गुरुवार से चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था किये जाने का दावा की है.
गरीब व मजदूर वर्ग की बढ़ी परेशानी :
भीषण ठंड की वजह से सबसे सर्वाधिक खराब स्थिति गरीबों मजदूरों घर की है ऐसे लोगों को आजीविका के लिए मजदूरी करने में परेशानी हो रही है सुबह-सुबह घर से निकलकर मजदूरी के लिए जाने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है दूसरी तरफ शहर के रिक्शाचालकों वह फुटपाथ पर दुकानदार पर दुकान करने वाले लोगों को भी की भी स्थिति गंभीर है 2 जून की रोटी की जुगाड़ में ऐसे लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है अगर रोज अगर मजदूरी नहीं करें तो घर का चूल्हा भी नहीं बचेगा जलेगा यही वजह है कि भीषण ठंड और शीतला के बीच ऐसे लोगों को आजीविका के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है
सर्द हवा व ठंड से रहें सावधान : इस भीषण ठंड व सर्द हवा से सभी आयु वर्ग के लोगों को बचने की जरूरत है. खासकर बुजुर्ग बच्चे व महिलाओं को ऐसे ठंड व सर्द हवा से सावधान रहना चाहिए. कभी भी ठंड की चपेट में लोग आ सकता है. अलाव के पास जाना चाहिए. गरम रूम में बुजुर्गों व बच्चे को रखें. खानपान में भी थोड़ा परहेज करने की जरूरत है. गर्म पानी का अत्यधिक प्रयोग करें. ठंड व शीतलहर से जितना अधिक हो सके, बचने की कोशिश करें. आने वाले दो-तीन दिनों तक ठंड की यही स्थिति रहेगी. इसलिए अत्यंत जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकलें.
क्षेत्र में ठंड से ठिठुर रहे लोग, नहीं जला अलाव : आबादपुर. आबादपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड एवं शीतलहरी के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. पछुवा हवा से बढ़ी कनकनी के कारण क्षेत्र में विशेषकर आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों का जीना दुभर हो गया है. क्षेत्र में अबतक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं होने से गरीबों, लाचारों एवं वृद्धों के चेहरे मुरझाये हुए हैं. जिप सदस्य मो जाकिर हुसैन एवं रिंकी देवी, मुखिया मो शमशाद आलम, शिवानंदपुर मुखिया, नियाज अंसारी, हरनारोई मुखिया अबूल कलाम आजाद, आबादपुर मुखिया अफरोज चौधरी, बेलवा मुखिया शबनम आरा, धर्मपुर मुखिया रकीब अली, भवानीपुर मुखिया आनो बेगम, नलसर मुखिया कामरेड इम्तियाज के द्वारा जिला प्रशासन से अविलंब अलाव के व्यस्था की मांग की गयी है.