गायब बच्चे का मिला कटा सिर
कोढ़ाः कोढ़ा थाना क्षेत्र के संदलपुर पंचायत के डहरी गांव के मो अबुजर के नौ वर्षीय पुत्र मुसलिम का सर कटा शव पुलिस बुधवार को बरामद किया है. उक्त बालक 22 अप्रैल से ही गायब था. परिवार के लोगों ने काफी खोज बीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर 23 अप्रैल को कोढ़ा थाना […]
कोढ़ाः कोढ़ा थाना क्षेत्र के संदलपुर पंचायत के डहरी गांव के मो अबुजर के नौ वर्षीय पुत्र मुसलिम का सर कटा शव पुलिस बुधवार को बरामद किया है. उक्त बालक 22 अप्रैल से ही गायब था. परिवार के लोगों ने काफी खोज बीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर 23 अप्रैल को कोढ़ा थाना में बच्चे के गुम होने की सूचना लिखित रूप में देकर बरामद करने की गुहार लगायी थी. मृतक बालक के पिता अबुजर ने एसपी दलजीत सिंह को भी 24 अप्रैल को पुत्र के गायब होने की सूचना देकर बरामद करने की गुहार लगायी थी, लेकिन बच्च नहीं मिला.
30 अप्रैल को गांव के कुछ लोग मो प्यारूल के खेत में मक्का काटने गये तो वहां अजीब दरुगध आ रही थी. दरुगध आने पर गांव के लोग खोजबीन में जुट गये. खोजबीन करने के दौरान खेत में मुसलिम (नौ वर्ष) के शरीर में पहना पैंट को देखा तथा गरदन से ऊपर वाला हिस्सा सर को देखा गया. यही नहीं शरीर के टुकड़े भी वहां बिखरे हुए थे. जिसे देख कर मजदूरों ने इसकी सूचना परिवार वालो को दी.
मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने कपड़ा से बच्चे की पहचान कर बताया कि यह मुसलिम ही है. इसकी जानकारी कोढ़ा थाना व कटिहार एसडीपीओ, एसपी को भी सूचना दी गयी. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआइ रामचंद्र प्रसाद, मुखिया सुंदर यादव पहुंच कर परिवार वालों से पूछताछ की. परिवार के लोगों ने बताया कि मुसलिम 22 अप्रैल की संध्या पांच बजे गांव के बच्चों के साथ ग्रामीण मो सैदूर अली के खीरा खेत गया था. तब से मुसलिम गायब है. इधर, पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम भी जांच करेगी. जांच के बाद ही मामले का सही पता चल पायेगा तथा दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. बरामद सर व शरीर के टुकड़े व बच्चे के कपड़े को कोढ़ा पुलिस ने जब्त कर लिया है.