11वीं की आंतरिक परीक्षा कल से
कटिहारः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक के निर्देश के आलोक में सूर-तुलसी इंटर महाविद्यालय के परीक्षा विभाग की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में 11 वीं की आंतरिक वार्षिक परीक्षा संचालित करने पर विचार किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम नारायण यादव ने की. सर्वसम्मति से 2 से 10 मई तक परीक्षा […]
कटिहारः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक के निर्देश के आलोक में सूर-तुलसी इंटर महाविद्यालय के परीक्षा विभाग की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में 11 वीं की आंतरिक वार्षिक परीक्षा संचालित करने पर विचार किया गया.
बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम नारायण यादव ने की. सर्वसम्मति से 2 से 10 मई तक परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया. प्रधानाचार्य डॉ यादव ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्राचार्य ने कहा कि जो बच्चे परीक्षा नहीं देंगे उन्हें 12वीं कक्षा में प्रवेश से वंचित कर दिया जायेगा. बैठक में परीक्षा नियंत्रक प्रो मोजीबूर्रहमान, डॉ अशोक कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, रोहित नायक आदि उपस्थित थे.