चकाई : प्रखंड में पिछले 15 दिनों से चल रही भयानक शीतलहर व कंपकपी के कारण लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है मगर जिला प्रशासन की ओर से न ही अब तक गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया और न ही चौक चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की गयी. जिस कारण गरीबों, भिखमंगे, ठेला चालक, रिक्शा चालकों द्वारा इस भीषण ठंड से मुक्ति पाने हेतु चकाई के हर चौक चौराहों पर अलाव जलवाने की मांग जिलाधिकारी जमुई से की है.
इस बारे में पूछे जाने पर चकाई अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने बताया कि जिला से प्रखंड में अलाव जलाने के लिए मात्र पांच हजार रुपये की राशि का आवंटन किया गया है जो कि काफी कम एवं नाकाफी है. प्रखंड में सभी चौक चौराहों पर अलाव जलाने के लिए पचास हजार रुपये भी कम पड़ेंगे. फिर भी अब तक चकाई रेफरल अस्पताल, चकाई निजी बस पड़ाव, सरकारी बस पड़ाव, जय प्रकाश चौक, चकाई मोड़ आदि स्थानों पर एक एक दिन अलाव जलवाया.