दहेज के लिये पत्नी को मार डाला
ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान : कुरसेला. क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर आंधी के साथ ओलावृष्टि के प्रकोप से गेहूं, मक्का, केला, फसलों को क्षति पहुंची है. आम, लीची फलों को नुकसान पहुंचा है. पके गेहूं फसलों पर वर्षा के साथ वर्फीले पत्थरों के गिरने से पैदावार के घटने की आशंका बन गयी है. प्रकृति […]
ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान : कुरसेला. क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर आंधी के साथ ओलावृष्टि के प्रकोप से गेहूं, मक्का, केला, फसलों को क्षति पहुंची है. आम, लीची फलों को नुकसान पहुंचा है. पके गेहूं फसलों पर वर्षा के साथ वर्फीले पत्थरों के गिरने से पैदावार के घटने की आशंका बन गयी है. प्रकृति के इस कुप्रकोप से कृषकों के बीच फसलों क्षति को लेकर हताशा की स्थिति बन गयी है.