ममेरी बहन के एकतरफा प्यार व शादी के दबाव से आजिज युवक ने खाया जहर, मौत

आबादपुर(कटिहार) : आबादपुर थाना क्षेत्र के नलसर पंचायत स्थित गोविंदपुर गांव में बुधवार की देर शाम ममेरी बहन के एकतरफा प्यार व शादी के दबाव से आजिज मो अनाउल (25) ने जहर खा लिया. इससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक की मां राहेला खातून ने बताया कि मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 6:06 AM

आबादपुर(कटिहार) : आबादपुर थाना क्षेत्र के नलसर पंचायत स्थित गोविंदपुर गांव में बुधवार की देर शाम ममेरी बहन के एकतरफा प्यार व शादी के दबाव से आजिज मो अनाउल (25) ने जहर खा लिया. इससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक की मां राहेला खातून ने बताया कि मंगलवार की देर शाम उसका भाई मो डोमना अपनी पुत्री रूना खातून (जाे अनाउल से एकतरफा प्रेम करती थी) को साथ लेकर उसके घर आये तथा मृतक से जबर्दस्ती शादी की बात कह युवती को वहीं छोड़ कर चले गये. मृतक की माता ने आगे बताया कि उसका पुत्र उक्त युवती को पसंद नहीं करता था. परिवार वालों ने भी मृतक की शादी दूसरे गांव में तय कर रखी थी. ममेरी बहन द्वारा शादी की हठ व उसके द्वारा शादी नहीं होने की सूरत में जहर खा लेने की

ममेरी बहन के…
धमकी से आजिज आकर युवक मो अनाउल ने ही बुधवार को जहर खा लिया. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर युवती के परिवारवालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में युवती का पक्ष जानने के लिए जब युवती के परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो वे लोग फरार बताये गये.
आबादपुर के नलसर पंचायत स्थित गोविंदपुर गांव की घटना
युवक के परिजनों ने दूसरे जगह तय कर रखी थी उसकी शादी

Next Article

Exit mobile version