राजधानी एक्सप्रेस के टीएस को गार्ड ने पीटा, ब्रेक भान में यात्रियों को सफर कराने का लगाया आरोप

कटिहार : राजधानी एक्सप्रेस (12423) में गार्ड व टीएस के बीच रविवार को काफी विवाद हो गया. इस दौरान आरोप है कि गार्ड ने टीएस को जमकर धुनाई कर दी. दोनों के बीच यात्रियों को गार्ड भान में सफर कराने को लेकर विवाद हो गया. घटना मारपीट में तब्दील हो गयी. गार्ड ने आरक्षण चार्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 11:05 PM

कटिहार : राजधानी एक्सप्रेस (12423) में गार्ड व टीएस के बीच रविवार को काफी विवाद हो गया. इस दौरान आरोप है कि गार्ड ने टीएस को जमकर धुनाई कर दी. दोनों के बीच यात्रियों को गार्ड भान में सफर कराने को लेकर विवाद हो गया. घटना मारपीट में तब्दील हो गयी. गार्ड ने आरक्षण चार्ट फाड़कर टीएस के मोबाईल को तोड़ दिया. इतना ही नही गार्ड ने अपने सहयोगियों के साथ एनजेपी रेलवे स्टेशन पर टीएस को पीट दिया. एनजेपी से ट्रेन खुलते ही टीएस ने घटना की जानकारी कटिहार कंट्रोल को दिया. सूचना मिलते ही कटिहार आरपीएफ प्लेटफार्म की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. ट्रेन के कटिहार पहुंचते ही पीड़ित टीएस ने गार्ड के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया. इधर आरपीएफ व जीआरपी के समझाने बुझाने पर टीएस ने गार्ड के विरुद्ध लिखित शिकायत जीआरपी को दिया. जीआरपी ने उक्त आवेदन के आलोक में जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी.

जानकारी के अनुसार, डिबढूगढ़ से नयी दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस 12423 में गार्ड ब्रेक भान में पांच यात्रियों को सफर कराने को लेकर गार्ड व टीएस में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि गार्ड ने टीएस साहेब सिंह के हाथ आरक्षण चार्ट व मोबाईल तक तोड़ दिया. इतने में बात नहीं बनी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही गार्ड ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ टीएस को पीट दिया. इधर, न्यू जलपाईगुड़ी से ट्रेन खुलते ही टीएस ने इस बात की जानकारी कटिहार रेल कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आयी तथा कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी. कटिहार रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन आते ही टीएस ट्रेन से नीचे उतरे तथा आरपीएफ व जीआरपी सहित अन्य रेल अधिकारियों को गार्ड की शिकायत की.

रुपये लेकर गार्ड ब्रेक भान में पांच यात्रियों को सफर कराने का पीड़ित टीएस ने लगाया आरोप

कटिहार रेलवे प्लेटफार्म पर ट्रेन के पहुंचते ही पीड़ित टीएस साहेब सिंह ट्रेन से उतर कर आरपीएफ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी को बताया कि व आरक्षण चार्ट के अनुसार यात्रियों की टिकट चेकिंग कर रहा था. उसी क्रम में गार्ड ब्रेक भान में पांच यात्रियों को अलीपुर द्वार में ही चढ़ते देखा था. इस बात पर जब गार्ड से कहा कि आप ट्रेन में क्यों यात्रियों को चढ़ा रहे हैं. इस पर गार्ड उसके साथ अभद्रता जैसा सलूक करने लगा. जब टीएस साहेब सिंह ने इस बात का विरोध किया, तो गार्ड ने उसके साथ हाथापायी करते हुए आरक्षण चार्ट को फाड़ डाला तथा उसके मोबाईल को भी तोड़ दिया. इतने में भी उनका विवाद न ही सुलझा. जब ट्रेन एनजेपी रेलवे स्टेशन पहुंची, तो गार्ड ने अपने सहयोगियों को बुला कर उसे पीट दिया. घटना के पश्चात ट्रेन खुल गयी. इस कारण टीएस एनजेपी रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर पाया. इधर, ट्रेन के खुलते ही कटिहार कंट्रोल को सूचित कर घटना से अवगत कराया. जीआरपी थाना में आरोपित गार्ड के विरुद्ध लिखित शिकायत की.

कहते हैं रेल डीएसपी

रेल डीएसपी रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि गार्ड व टीएस के बीच विवाद कूच बिहार में ही हुई थी. साथ ही टीएस की ओर से लगाये गये आरोप के अनुसार उसके साथ मारपीट एनजेपी रेलवे स्टेशन पर हुई है. मामले को लेकर पीड़ित की लिखित शिकायत को आवश्यक कार्रवाई के लिए एनजेपी जीआरपी अग्रसारित की जा रही है. ताकि, मामले में आरोपित के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version