शहरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए 112 को मिला 10 पेट्रोलिंग बाइक

City and assistant police stations got bikes

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 8:51 PM

प्रतिनिधि, कटिहार

112 पेट्रोलिंग गाड़ी की सफलता पूर्वक संचालन एवं बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय पटना ने कटिहार जिला में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर कुल-10 डायल-112 की मोटरसाइकिल वाहन उपलब्ध कराया है. एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर सभी मोटरसाइकिल को नगर व सहायक थाना रवाना कर दिया गया. एसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में किसी प्रकार की अपराधिक घटनाएं, घरेलू हिंसा सहित अन्य घटना की सूचना पर 112 की पेट्रोलिंग मोटरसाइकिल घटनास्थल पर मिनटों में पहुंचेगी. शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर 112 की पेट्रोलिंग मोटरसाइकिल अब गली मोहल्ले में भी पेट्रोलिंग करेगी तथा पुलिस संबंधित शिकायत पर अविलंब पहुंचेगी.

कोढ़ा में सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी

प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पथ पर नहर के नजदीक टोटो से जा रही महिला को ठेला में ले जा रहे बांस से ठोकर लग गया. जिसमें 65 वर्षीय महिला प्रमिला देवी ग्राम कसबा गंभीर रूप से जख़्मी हो गयी. जख्मी महिला के परिजन के मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी महिला की चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति चिंताजनक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में घायल महिला की पुत्री आशा देवी ने बताया की मेरी तबियत खराब थी. हमें देखने के लिए ही मेरी मां कसबा से आयी थी. दुर्घटना होने से मेरी मां पूरी तरह जख्मी हो गयी है. कोढ़ा अस्पताल लाये थे. जिसे डॉक्टर के द्वारा पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version