19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाला एएसआइ किशनगंज से गिरफ्तार

कटिहार : बिहार में कटिहार के बारसोई थाना स्थित सुधानी ओपी प्रभारी राकेश रमण को गोली मारकर गंभीर करने वाला आरोपित एएसआइ जाकिर हुसैन बुधवार को किशनगंज से गिरफ्तार कर लिया गया है. एएसआई को कानून प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है. एएसआइ जाकिर हुसैन पर बदले की भावना से ग्रसित होकर अपने […]

कटिहार : बिहार में कटिहार के बारसोई थाना स्थित सुधानी ओपी प्रभारी राकेश रमण को गोली मारकर गंभीर करने वाला आरोपित एएसआइ जाकिर हुसैन बुधवार को किशनगंज से गिरफ्तार कर लिया गया है. एएसआई को कानून प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है. एएसआइ जाकिर हुसैन पर बदले की भावना से ग्रसित होकर अपने ही ओपी अध्यक्ष पर जान मारने के उद्देश्य से गोली चलाकर घायल करने का आरोप है.

ओपी अध्यक्ष राकेश रमण पर जिस वक्त गोली चलायी गयी वे अपने आवास पर सरकारी काम निपटा रहे थे. पहली गोली हथेली को चीरती चली गयी. ओपी प्रभारी अपनी जान बचाने के लिए घर से भागे इस दौरान आरोपित एएसआई ने दूसरी गोली भी चलायी पर उसे नहीं लगी. तब वे भाग कर बाजार में चले गये. जहां एक मेडिकल दुकान में जाकर छिप गये. वहां भी जाकिर ने पीछा किया. तब उस दुकानदार ने दुकान का शटर गिरा कर ओपी प्रभारी की जान बचायी.

उक्त जानकारी देते हुए डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि जाकिर हुसैन निलंबित तो पहले से ही था. अब उस पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपित एएसआई हुसैन दबंग और अनुशासनहिन पदाधिकारी था. आम जनता का शोषण करता था. वहीं पीड़ित दरोगा राकेश रमन ने अपने बयान में कहा है कि सअनि जाकिर हुसैन के विरुद्ध आम जनता से दुर्व्यवहार करने संबंधित शिकायत प्रतिवेदन मेरे द्वारा वरीय पदाधिकारियों को भेजा गया था. जिसके आलोक में एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने मंगलवार को उसे निलंबित कर दिया था. वही बदले की भावना से ग्रसित होकर हत्या की नियत से जाकिर हुसैन ने मेरे ऊपर गोली चलाई.

उधर, इस विषय में सामाजिक कार्यकर्ता ख्वाजा शाहिद ने कहा कि आरोपित पदाधिकारी काफी बदतमीज और अपराधी किस्म का पदाधिकारी है. बेकसूर लोगों पर बिना वजह जुर्म करना उसका शौक है. उन्होंने कहा कि कई ऐसी घटनाएं उनके द्वारा की गयी है. जिसके चलते कभी भी बड़ा बवाल खड़ा हो सकता था. सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता था. उन्होंने कहा कि ऐसे पदाधिकारी के ऊपर बहुत पहले ही कार्रवाई हो जानी चाहिए थी. परंतु विभागीय उदासीनता के कारण इतनी बड़ी घटना घट गयी. उन्होंने आरोपित जाकिर हुसैन के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. वही आम जनता में भी जाकिर के क्रियाकलापों से काफी आक्रोश है.

दिन भर गोली मारने की घटना की होती रही चर्चा
सुधनी ओपी प्रभारी को जान मारने की नियत से उसी ओपी में पदस्थापित एएसआई द्वारा गोली मारने की घटना की दिन भर पुलिस महकमे तथा आमलोगों के बीच बुधवार को चर्चा होती रही. इस घटना को पुलिस महकमा अनुशासनहिनता मान रहा है. वहीं आमलोग इसे वरीय पुलिस पदाधिकारी की लापवाही की संज्ञा दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब एएसआई की लगातार शिकायत हो रही थी तो उसे नंजरअंदाज क्यों किया गया. एएसआई जाकिर हुसैन अपने अनुसार काम करता था. वह अपने किसी भी वरीय पदाधिकारी का बात नहीं मानता था. आमलोगों को हड़काना व राशि की वसूली करना भर था. वहीं पुलिस विभाग के एक पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह की घटना पुलिस विभाग में नहीं होता है. यदि हुआ है तो निश्चत रूप से दुखद घटना है. वैसे इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर अंगुली उठ रही है. पूरे दिन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आमलोगों व पुलिस विभाग के बीच ओपी प्रभारी को एएसआई के द्वारा गोली मारने की चर्चा होती रही.

एएसआइ जाकिर हुसैन पर बारसोई थाने में मुकदमा दर्ज
बारसोई प्रखंड के सुधानी ओपी के अध्यक्ष राकेश रमन पर मंगलवार की संध्या में अपने सर्विस रिवाल्वर से जानलेवा हमला करने वाला एएसआइ जाकिर हुसैन पर बारसोई थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तथा किशनगंज से उनकी गिरफ्तारी भी हो गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जाकिर हुसैन की गिरफ्तारी किशनगंज रेलवे पुलिस ने कर ली है तथा इस पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस पर राकेश रमण के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज बारसोई थाना में कर ली गयी है. वहीं श्री कुमार ने बताया कि कांड संख्या 30/2018 धारा 448, 326,307, एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अनुसंधान भी जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें… कटिहार : एएसआइ ने सुधानी ओपी प्रभारी को मारी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें