बिहार में चल रही दो इंजनों की सरकार : तेजस्वी

कुरसेला (कटिहार) : पटना से सड़क मार्ग से देर शाम प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कटिहार सीमा में प्रवेश करने पर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. यहां सैकड़ों की तादाद में राजद कार्यकर्ता व आमलोग शाम चार बजे से ही उनके आने का इंतजार कर रहे थे. कुरसेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 8:27 AM
कुरसेला (कटिहार) : पटना से सड़क मार्ग से देर शाम प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कटिहार सीमा में प्रवेश करने पर राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. यहां सैकड़ों की तादाद में राजद कार्यकर्ता व आमलोग शाम चार बजे से ही उनके आने का इंतजार कर रहे थे.
कुरसेला स्थित बल्थी महेशपुर महादलित डोमन राम के फूंस की झोंपड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जमीन पर बैठकर मीडिया कर्मियों के संग बात की. उन्होंने कहा कि दो इंजन वाली नीतीश-भाजपा की सरकार में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों का कोई विकास नहीं हो रहा है. न पक्का भवन मिल रहा है न ही शौचालय व शुद्ध पेयजल की कोई व्यवस्था है.
आज भी दलित परिवार डिबरी युग में रहने को विवश हैं. लालू सरकार में जो विकास हुआ था वह पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दलितों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि हमारी न्याय यात्रा संविधान रक्षा के लिए है. गरीबों, दलितों, शोषितों, पीड़ितों को संविधान से अधिकार छीनने की साजिश की जा रही है.
हम आपके बीच एकजुट करने का अाह्वान करने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को साजिश के तहत फंसा कर जेल भिजवाने का काम किया गया है. इसे आपलोगों को एक जुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना है. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए सबों को जागरूक होने की जरूरत है.
कटिहार में आयोजित होने वाले शनिवार को आम सभा में बड़ी संख्या में आने का न्योता देने पहुंचे हैं.
उम्मीद करते हैं कि आपलोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे. इसके साथ ही महादलित परिवार के डोमन राम के घर पहुंचकर पुड़ी, आले-गोभी की सब्जी एवं खीर जमीन पर बैठकर भोजन किया. इस मौके पर राजद विधायक नीरज यादव सहित कई अन्य नेताओं ने भी भोजन ग्रहन किया. देर रात श्री यादव सर्किट हॉउस पहुंचे, जहां उनका कटिहार जिला के राजद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version