बिहार : आतंकी तौसीफ के सीक्रेट ले गयी एटीएस
गया : आतंकी तौसीफ को गिरफ्तार करानेवाले साइबर कैफे मालिक से पूछताछ करने शुक्रवार को बिहार एटीएस की टीम गया पहुंची. टीम ने राजेंद्र आश्रम स्थित साइबर कैफे पहुंच कर उसके मालिक से तौसीफ को पहचानने के बारे में विस्तृत जानकारी ली. एटीएस के अधिकारियों ने राजेंद्र आश्रम के आसपास के इलाकों में भी जाकर […]
गया : आतंकी तौसीफ को गिरफ्तार करानेवाले साइबर कैफे मालिक से पूछताछ करने शुक्रवार को बिहार एटीएस की टीम गया पहुंची. टीम ने राजेंद्र आश्रम स्थित साइबर कैफे पहुंच कर उसके मालिक से तौसीफ को पहचानने के बारे में विस्तृत जानकारी ली. एटीएस के अधिकारियों ने राजेंद्र आश्रम के आसपास के इलाकों में भी जाकर मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार, दोपहर में ही बिहार एटीएस की टीम गया पहुंच गयी थी और करीब दो घंटे तक साइबर कैफे मालिक अनुराग बसु से 13 सितंबर 2017 को आतंकी तौसीफ को पकड़े जाने संबंधित सभी तरह की जानकारी ली. यहां से एटीएस के अधिकारियों ने साइबर कैफे मालिक से आतंकी को पहचानने व उसकी पुष्टि किये जाने संबंधित दस्तावेज भी लिये. दस्तावेज में दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किये गये अलकायदा आतंकवादियों की तलाश के पोस्टर की छायाप्रति भी शामिल है. आतंकी पोस्टर की छायाप्रति में कुल आठ आतंकवादियों के फोटो हैं, जिनमें दो फोटो को वृत्त बनाकर घेरा गया है.
सूत्रों के अनुसार, एटीएस के अधिकारियों ने राजेंद्र आश्रम के आसपास स्थित मुहल्लों में भी जा कर पता लगाने की काेशिश की कि कहीं इन जगहों से भी आतंकी का कोई संबंध तो नहीं है. सूत्रों का कहना है कि तौसीफ की गिरफ्तारी वाले दिन उसके द्वारा इस्तेमाल कंप्यूटर के हार्ड डिस्क की कॉपी ही बिहार पुलिस के अधिकारी ले गये थे. इसके बाद तेलंगाना एटीएस की टीम भी गया पहुंच कर साइबर कैफे में लगाये गये चारों कंप्यूटरों के हार्ड डिस्क की कॉपी ले गयी. तौसीफ यहां कई बार साइबर कैफे आया था और वह चारों कंप्यूटरों का इस्तेमाल कर चुका था.चारों कंप्यूटरों के हार्ड डिस्क से ही जानकारी लेकर जांच एजेंसियों को देश के कई राज्यों से आतंकी संगठन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.