VIDEO : न्याय यात्रा के दौरान तेजस्वी बोले, सांसद पप्पू यादव की राजद में ”नो एंट्री”

कटिहार : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्रीतेजस्वी यादव ने शनिवार से अपनी संविधान बचाओ न्याय यात्रा के पहले चरण की शुरुआत कटिहार से की. उन्होंने पहले दिन जनसभा को संबोधित करने से पहलेपत्रकारों से बातचीत मेंबिहारकेमुख्यमंत्री नीतीश कुमारपरजमकर हमलाबोला है. साथ हीतेजस्वीयादव ने जाप नेता औरमधेपुरा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 4:09 PM

कटिहार : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्रीतेजस्वी यादव ने शनिवार से अपनी संविधान बचाओ न्याय यात्रा के पहले चरण की शुरुआत कटिहार से की. उन्होंने पहले दिन जनसभा को संबोधित करने से पहलेपत्रकारों से बातचीत मेंबिहारकेमुख्यमंत्री नीतीश कुमारपरजमकर हमलाबोला है. साथ हीतेजस्वीयादव ने जाप नेता औरमधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर निशाना साधतेहुए कहा कि उनके लिए राजद के दरवाजे सदा के लिए बंद हो गये हैं.

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीशकुमार पर निशाना साधते हुए जदयू के न्याय यात्रा को ड्रामा और छलावा बताया है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री सदन में बोले तो हम जबाब देंगे. संविधान में बदलाव किये जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा,नीतीश कुमार ने भाजपा को चोर दरवाजे से सरकार में शामिल कराया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण खत्म करने की बातकरतेहै और 15-15 दिन यहां कैंप कर रहे हैं. उन्होंने कहा, इससे पहले नीतीश कुमार कहते थे कि संघ मुक्त भारत बनायेंगे. तेजस्वी ने आगे कहा, केंद्र एवं राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है जिसे ‘डबल इंजन’ कहा जा रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि कोई काम नहीं हो रहा है.

गयादुष्कर्म मामले मेंपीड़िता का नाम लेने पर महिला आयोग द्वारा नोटिसकिये जाने परतेजस्वी यादव ने कहा कि महिला आयोग मेंभाजपा के लोग बैठे हुए हैं, गलत होने पर हमलोग चुप नहीं बैठेंगे. साथ ही तेजस्वीयादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर दलित की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा, इस मामले में नीतीश कुमार और सुशील मोदी जानबूझ करएफआइआरकियेजाने में देरी करवाया जो कोर्ट की अवमानना है.

तेजस्वी यादव ने कांग्र्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तर्ज पर दलित के घर खाना खाने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि राहुल जी और हमारे पिताजी महादलितों को मुख्य धारा में लाना चाहते है, लेकिन कुछ लोग इनके अधिकार को छिनलेना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version