कटिहारः मोटरसाइकिल चोर सरगना ने इन दिनों पुलिस की नींद उड़ा दी है. शहरी क्षेत्रों में लोग मोटरसाइकिल लगाकर थोड़ी देर के लिए अपनी मोटरसाइकिल से ध्यान हटाते ही उनकी गाड़ी गायब हो जाती है. मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ते वारदात को लेकर एसपी दलजीत सिंह ने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
मोटरसाइकिल चोर सरगना की तलाश में पुलिस जूट गयी है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस बल ने शहर के मोटरसाइकिल गैरेज व कबाड़खाना में सोमवार व मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस छापेमारी के दरम्यान जिस कबाड़खाने में रखे मोटरसाइकिल के पाटर्स पर अगर पुलिस को संदेह होती पुलिस उस पाटर्स को लेकर संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश देते. एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि छापेमारी अभियान लगातार चलेगी.
वही एसपी के निर्देश पर कटिहार सहायक थाना व सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन व्यक्ति सवार कई मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस छापेमारी के दौरान एक दर्जन से भी अधिक मोटरसाइकिल को पुलिस ने पकड़ा. लेकिन मोटरसाइकिल चालक के द्वारा कागजात जमा करने पर उन्हें छोड़ दिया गया. वही पुलिस ने मोटरसाइकिल पर ओवर लोडिंग सवार व्यक्ति के वाहन को परिवहन पदाधिकारी कार्यालय भेजे जाने की बात कही. जहां उन गाड़ी के चालक से जुर्माना वसूल की जायेगी.