11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी के एनडीए में जुड़ने से नहीं हुआ लाभ, तो छोड़ने से कैसे होगा नुकसान : सुशील मोदी

कटिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्रीसुशील कुमार मोदी ने आजकहाकि जीतन राम मांझी के एनडीए से नाता तोड़ने से भाजपा गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने से कोई फायदा नहीं हुआ था तो नुकसान कैसे होगा. मांझी की पार्टी हम 20 सीट पर चुनाव लड़ी थी. केवल […]

कटिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्रीसुशील कुमार मोदी ने आजकहाकि जीतन राम मांझी के एनडीए से नाता तोड़ने से भाजपा गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने से कोई फायदा नहीं हुआ था तो नुकसान कैसे होगा. मांझी की पार्टी हम 20 सीट पर चुनाव लड़ी थी. केवल अपने ही एक सीट पर खुद मांझी विजय हुए. शेष 19 सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा था. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी के अलग हो जाने से पार्टी को कोई भी नुकसान नहीं होगा.

उक्त बातें मुख्यमंत्री सुशील मोदी मंगलवार को अररिया जाने से पूर्व एमएलसी अशोक अग्रवाल के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अररिया, जहानाबाद, भभुआ उपचुनाव में भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत भारी मतों से होगी. जदयू-भाजपा दोनों पार्टी का वोट गठबंधन प्रत्याशी को पूरा-पूरा मिल रहा है.

सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा-जदयू गठबंधन सरकार आठ माह पूरा कर चुकी है. इस अवधि में बिहार में बहुत तेजी से विकास हुआ है. बिहार में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है. सड़क इतना अच्छा हो गया है कि राज्य के किसी भी हिस्से से छह घंटे में पटना पहुंचा जा सकता है. अच्छी सड़कों के कारण ही दुर्घटना में वृद्धि हो गयी है. सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए सभी वाहनों में गतिरोधक यंत्र लगाया जायेगा. ताकि वाहनों का गति एक सीमा तक नियंत्रित हो सकेगा.

बचे हुए टोले, मोहल्ले में शीघ्र पहुंचेगी बिजली
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 27 दिसंबर 2017 तक बिहार में ऐसा कोई गांव नहीं बचा है. जहां विद्युतीकरण नहीं किया गया है. 6000 टोले में विद्युतिकरण किया गया है. शेष 15000 टोले में एक मई 2018 से पहले बिजली पहुंचा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हम वैसा बिहार बनायेंगे जहां लालटेन की लोगों को जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि कटिहार परिक्षेत्र के 450 गांव में बिजली पहुंचा दिया गया है. कुछ बचे हुए टोले, मोहल्ले में एक मई तक बिजली पहुंचा दिया जायेगा. उन्होंने कहा 31 दिसंबर 2018 तक हर हाल में हर घर में बिजली कनेक्शन होगा. बीपीएल धारियों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. गैर बीपीएल धारियों को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. लेकिन इन्हें बिजली बिल समय पर भुगतान करना होगा.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए अलग से बिजली की व्यवस्था की जायेगी. ताकि किसान कम खर्च में बिजली मोटर के द्वारा अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत हर जिले में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि खेती के लिए अलग बिजली लगाया जायेगा और घर के लिए अलग बिजली की व्यवस्था होगी. गांव में नियमित रूप से 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जायेगी और खेती के लिए किसानों को 6 से 7 घंटे प्रतिदिन बिजली मुहैया किया जायेगा. यह कार्य अगले साल के दिसंबर तक पूर्ण हो जायेगा.

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार तीन कारणों से बदनाम रहा है. पहला कारण विधि व्यवस्था दूसरा कारण जर्जर सड़क तथा तीसरा कारण अंधेरा. अब तीनों कारणों पर विजय हासिल कर लिया गया है. अब बिहार की विधि व्यवस्था सुदृढ़ हो गयी है. सभी सड़कें दुरुस्त कर लिया गया है. सभी गांव में बिजली लगाकर अंधेरा को दूर कर लिया गया है. इस कार्य के लिए केंद्र सरकार ने भी हर संभव प्रयास किया है.

पूर्णिया विश्वविद्यालय से 2018-19 का सत्र होगा शुरू
उपमुख्यमंत्रीने कहा कि आगामी जुलाई माह से पूर्णिया में विश्वविद्यालय का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. कुलपति की नियुक्ति जल्द की जायेगी. 2018-19 सत्र का नामांकन भी प्रारंभ हो जायेगा. सुशीलमोदी ने कहा कि प्रत्येक जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज की व्यवस्था होगी. राज्य में नौ मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज का भवन तैयार कर लिया गया है. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में नामांकन जल्द ही प्रारंभ हो जायेगा.

उन्होंने कहा कि कटिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा. हर अनुमंडल में आईटीआई तथा जीएनएम का कॉलेज भी खुलेगा. इन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि जदयू भाजपा की आपसी तालमेल सही नहीं रहने के कारण पिछले दिनों राजद को लाभ मिला था. लेकिन अब भाजपा-जदयू में आपसी तालमेल सही-सही चल रहा है. इसलिए राजद को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.

खाद्य घोटाले के दोषी नहीं बख्शे जायेंगे
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार में पिछले दिनों हुए खाद्य घोटाला के मामले में जांच करायी जायेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली वितरण के लिए एक केटरिया बनाया जायेगा. केटरिया के तहत ही आवंटन किया जायेगा. खाद्य आवंटन में गड़बड़ी की जांच करायी जायेगी. इस विषय पर डीएम से वार्ता करेंगे. उप-मुख्यमंत्री श्री मोदी ने बालू प्रकरण में कहा कि बिहार में अब बालू की पहले जैसा किल्लत नहीं है. बालू भले ऊंचे दामों में मिल रहा है. बालू की उपलब्धता पहले से काफी बेहतर एवं सुधार हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें