राजमिस्त्री की छत से गिर कर मौत, परिजनों ने मांगी मुआवजा

मामला शहर के चालीसा हाट का कटिहार : शहर के चालीसा हाट में भवन निर्माण कर रहे एक राज मिस्त्री की मंगलवार को छत से गिरने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के चालीसा हाट में दिलीप कुमार शर्मा अपने घर का निर्माण करा रहे थे. नित्य दिनों की तरह कजरा बसंतपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 5:29 AM

मामला शहर के चालीसा हाट का

कटिहार : शहर के चालीसा हाट में भवन निर्माण कर रहे एक राज मिस्त्री की मंगलवार को छत से गिरने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के चालीसा हाट में दिलीप कुमार शर्मा अपने घर का निर्माण करा रहे थे. नित्य दिनों की तरह कजरा बसंतपुर मनसाही निवासी नासिर मियां (43) पिता इलियाकत मियां दिलीप शर्मा के घर काम करने आये. सीढ़ी घर बनाने के क्रम में नासिर उपरी मंजिल से नीचे गिर पड़े. इस क्रम में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें छत से गिरते देख दिलीप शर्मा आदि ने घायल नासिर को सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देख कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नासिर के पुत्र इकबाल सहित अन्य लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गये. परिजन नासिर का शव देख दहाड़ मार कर रोने लगे. इसके बाद नासिर का पुत्र इकबाल परिजन के साथ दिलीप शर्मा के घर पहुंचा तथा पिता की मौत को लेकर मुआवजे की मांग की. इकबाल ने बताया कि अपने पिता की मौत को लेकर छह लाख रुपये मुआवजा मांगा, लेकिन दिलीप ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जतायी. दिलीप मुआवजा के रूप में चालीस हजार रुपये दे रहे थे, लेकिन इकबाल ने वह राशि लेने से मना कर दिया. इधर मुआवजा की राशि नहीं मिलने पर इकबाल ने थाने जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version