पत्नी ने पति का खोला राज, कहा चला रहा था देह व्यापार का धंधा

बारसोईः बारसोई थाना के चौकीदार प्रकाश राय की पत्नी निरमा देवी को जलाने व अन्य मामलों में बारसोई पुलिस ने शुक्रवार को चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि चौकीदार ने मंगलवार की शाम अपनी पत्नी निरमा देवी पर किरासन तेल डाल कर जला दिया था. इसकी शिकायत पीड़ित पत्नी ने बारसोई थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 5:31 AM

बारसोईः बारसोई थाना के चौकीदार प्रकाश राय की पत्नी निरमा देवी को जलाने व अन्य मामलों में बारसोई पुलिस ने शुक्रवार को चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि चौकीदार ने मंगलवार की शाम अपनी पत्नी निरमा देवी पर किरासन तेल डाल कर जला दिया था. इसकी शिकायत पीड़ित पत्नी ने बारसोई थाना में की थी तथा मुकदमा गुरुवार को दर्ज की गयी थी.

वहीं पत्नी निरमा देवी ने बताया कि उसका पति हमेशा रुपये की मांग किया करता था तथा किसी भी प्रकार लाकर देने को कहता. इतना ही नहीं इसके लिए चौकीदार पति अपने रघुनाथपुर स्थित घर पर रोज नयी-नयी लड़कियों को लाकर देह व्यापार का धंधा चलाता था. पत्नी द्वारा मना करने पर उसे मारता-पीटता परंतु मंगलवार की शाम तो अति हो गयी. जल्लाद पति ने पत्नी को ही देह व्यापार में संलिप्त करना चाहा. परंतु पत्नी के इंकार करने पर मार-पीट कर मिट्टी तेल डाल आग लगा दिया. जिससे उसका चेहरा एवं कंधा बूरी तरह जल गया.

पीड़ित पत्नी ने बताया कि बदनामी के डर से वह इतने दिनों से चुप थी. परंतु पति का अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ता गया. पीड़िता का इलाज कर रहे संबंधित चिकित्सक डॉ बीके विश्वास ने कहा कि 60 प्रतिशत चेहरा जल गया है. पति का अत्याचार बहुत दिनों से था लेकिन बदनामी के डर से वह मुंह नहीं खेल रही थी.

लोगों ने कहा समाज को कलंकित करने वाली है घटना

घटना के संबंध में पीड़िता की बहन मिली देवी ने कहा कि देह व्यपार का धंधा छह माह से चल रहा था. मना करने पर कहता था कि तुम मना करने वाली कौन होती हो. वहीं स्थानीय लोगों में शेख मोइउद्दीन ने कहा कि चौकीदार रोज शाम कई लड़कियों को लाता था. कालु शेख ने कहा कि ऐसे लागों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है. दीदी आमना ने कहा कि यहां बहुत दिनों से नयी-नयी लड़कियां लायी जाती थी ऐसे पति को कानून कड़ी से कड़ी सजा दे. अफसाना खातूप ने कहा कि यह कुकर्म कर समाज को गंदा कर रहा था.

चौकीदार ने आरोप को सिरे से किया खारिज

आरोपी चौकीदार प्रकाश कुमार ने कहा कि पायल बंधक था जिसे छुड़वाने के लिए रुपये मांगे थे. बात बढ़ गयी और मजाक में किरासन तेल डाल आग लगा दी. आरोपी ने देह व्यापार के धंधे से इंकार किया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version