सात शराबी गिरफ्तार
कटिहार : उत्पाद पुलिस ने जिले के मनिहारी, अमदाबाद, रौतारा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सात शराबियों को गिरफ्तार किया. छापेमारी दल ने पुलिस गिरफ्त में आये एक आरोपित से एक लीटर शराब भी बरामद की है. उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि मनिहारी थाना क्षेत्र मुसहरी टोला गुआगाछी में छापेमारी कर शराबी रमेश […]
कटिहार : उत्पाद पुलिस ने जिले के मनिहारी, अमदाबाद, रौतारा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सात शराबियों को गिरफ्तार किया. छापेमारी दल ने पुलिस गिरफ्त में आये एक आरोपित से एक लीटर शराब भी बरामद की है. उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि मनिहारी थाना क्षेत्र मुसहरी टोला गुआगाछी में छापेमारी कर शराबी रमेश ऋषि को गिरफ्तार किया. अमदाबाद थाना क्षेत्र के रासमोहन चौक पर छापेमारी दल ने एक शराबी सुपलाल ऋषि को गिरफ्तार किया उसके पास से छापेमारी दल ने एक लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया. इधर रौतारा थाना क्षेत्र के काली घाट चंदवा में छापेमारी कर बबजन ऋषि, रामदास मुर्मू तथा दिघरी से धनलाल ऋषि, शंकर ऋषि, ननकु ऋषि को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.