बिहार : कटिहार में मेडिकल छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

कटिहार :बिहारके कटिहार मेंएक मेडिकल स्टूडेंट की संदिग्ध अवस्था में मंगलवार को कॉलेज हॉस्टल के कमरे में मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दिया. सूचना मिलते ही कटिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 6:48 PM

कटिहार :बिहारके कटिहार मेंएक मेडिकल स्टूडेंट की संदिग्ध अवस्था में मंगलवार को कॉलेज हॉस्टल के कमरे में मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दिया. सूचना मिलते ही कटिहार एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गये. घटना उपरांत कॉलेज प्रबंधक ने मेडिकल छात्र स्टूडेंट की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दिया है.

मेडिकल छात्र डॉ फैयाज आलम कटिहार मेडिकल कॉलेज में अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर रहा था. कटिहार मेडिकल कॉलेज स्थित बॉयज होस्टल में रहकर रेडियोलोजी से पीजी की पढ़ाई कर रहा था. मंगलवार की सुबह जब बगल के रूम पार्टनर फैयाज के कमरे में आया तो फैयाज अचेत अवस्था में अपनेबेड पर पड़ा था. उसकी स्थिति को देख उसके मित्र ने इस बात की जानकारी अन्य मेडिकल छात्रों को दी. डॉ फैयाज की हालत को देख मेडिकल छात्रों ने छात्रों ने आनन फानन में डॉ फैयाज को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. इमरजेंसी वार्ड में डिपुट डॉक्टरों की टीम ने फैयाज को मृत घोषित कर दिया.

आशंका यह जताया जा रहा है कि फैयाज आलम की मौत बॉयज हॉस्टल के कमरे में ही हो गयी थी. फैयाज के मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है. मृतक के माथे पर चोट के निशान हैं. हालांकि मौके पर पहुंची कटिहार पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल पुलिस परिजनों की ओर से दिये बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कर रही है. मृतक फैयाज आलम बिहार के गोपालगंज का रहने वाला बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version