वैन ने चार लोगों को रौंदा, दो की मौत

कटिहार : कुरसेला थाने के स्टेट हाईवे-65 चांदपुर दियारा गांव के समीप शुक्रवार की रात अनियंत्रित पिकअप वैन ने चार लोगों को कुचल दिया. इसमें दो वृद्धों की मौत इलाज के क्रम में हो गयी तथा दो लोगों का इलाज गंभीर अवस्था में हो रहा है. चांदपुर दियारा गांव के समीप सड़क किनारे सभी व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 1:27 AM

कटिहार : कुरसेला थाने के स्टेट हाईवे-65 चांदपुर दियारा गांव के समीप शुक्रवार की रात अनियंत्रित पिकअप वैन ने चार लोगों को कुचल दिया. इसमें दो वृद्धों की मौत इलाज के क्रम में हो गयी तथा दो लोगों का इलाज गंभीर अवस्था में हो रहा है. चांदपुर दियारा गांव के समीप सड़क किनारे सभी व्यक्ति बैठकर आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर चारों व्यक्तियों को कुचल दिया. ग्रामीणों ने सभी को कुरसेला पीएससी में भर्ती कराया, जहां 60 वर्षीय रघुनाथ यादव को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी. देवनारायण यादव को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. उनकी भी मौत इलाज के दौरान हो गयी. शिवनारायण यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version