कार में ले जा रहे थे शराब, तीन तस्कर गिरफ्तार

कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने बलरामपुर थाना क्षेत्र के बजरगांव डगरूआ चेकपोस्ट पर सोमवार की रात चेकिंग अभियान चलाकर पूर्णिया निवासी तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उक्त मामले में मारूति से 30 ट्रेटा पैक शराब बरामद किया. बलरामपुर थाना क्षेत्र के बंजरगांव डगरूआ चेकपोस्ट पर उत्पाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 5:16 AM

कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने बलरामपुर थाना क्षेत्र के बजरगांव डगरूआ चेकपोस्ट पर सोमवार की रात चेकिंग अभियान चलाकर पूर्णिया निवासी तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उक्त मामले में मारूति से 30 ट्रेटा पैक शराब बरामद किया. बलरामपुर थाना क्षेत्र के बंजरगांव डगरूआ चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग चेकिंग अभियान चला रहा था. उसी क्रम में बंगाल से पूर्णिया की ओर आ रही मारूति कार को चालक ने चेकिंग होते देख बजरगांव की ओर मोड़ दिया.

कार को अचानक गांव की ओर जाते देख उत्पाद अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद टीम पीछा करने लगी. कुछ दूर जाने के बाद मारूति को ओवर टेक कर रोक तलाशी ली गयी, तो उसमें से 30 ट्रेटा पैक बरामद किया गया. शराब मिलते ही कार सवार तीनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर कार बीआर वनसी 0078 को जब्त कर लिया. तीनों आरोपितों रवि कुमार, रोहित कुमार, नायडु कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में पुलिस जुटी थी.

तीन शराबियों को भेजा जेल : कदवा. पुलिस ने शराब पीने के मामले में दो गांवों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया. जानकारी के अनुसार कदवा थाना के एएसआई सरोज पांडेय ने कदवा थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी रौता टोला ग्राम निवासी फागु ऋषि एवं अशोक ऋषि तथा सागरथ ग्राम निवासी प्रभु ऋषि को गस्ती के दौरान शराब पीने के मामले गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version