कटिहार : छात्र संघ चुनाव में मात्र सवा आठ फीसदी छात्र मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग, आज ही होगी मतगणना

कटिहार : स्थानीय डीएस कॉलेज में छह पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के साथ काउंसेलर सदस्य के लिए चुनाव बुधवार को हुआ. छात्र चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. चुनाव की सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि मात्र सवा आठ फीसदी छात्र मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 3:16 PM

कटिहार : स्थानीय डीएस कॉलेज में छह पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के साथ काउंसेलर सदस्य के लिए चुनाव बुधवार को हुआ. छात्र चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. चुनाव की सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि मात्र सवा आठ फीसदी छात्र मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. मतों की गिनती आज ही कर ली जायेगी.

मालूम हो कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्र चुनाव सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हुई. छात्र चुनाव को लेकर बीएस कॉलेज व आसपास के क्षेत्रों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गयी थी. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, आरक्षी अधीक्षक डॉक्टर सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर दंडाधिकारी के साथ कई थानों की पुलिस पदाधिकारी वह भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में बीडीओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी चुनाव को लेकर डीएस कॉलेज में तैनात देखे गये.

चुनाव को लेकर काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के साथ कॉलेज में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये थे. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी. कॉलेज में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रचार्य डॉ पवन कुमार झा के नेतृत्व में डॉ एसएन यादव, डॉ एके मिश्रा, प्रोफेसर अभिषेक आनंद, शंभू कुमार यादव, अमर प्रताप सिंह, संजीव कुमार झा, बृजेंद्र मंडल, ओमप्रकाश सिंह को तैनात किया गया.

छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान के लिए कॉलेज परिसर में नौ बूथ बनाये गये थे. प्रत्येक बूथ पर मतदान के लिए पांच व्यक्ति के साथ एक चुनाव अधिकारी उपस्थित थे. प्रत्येक दो बूथ के लिए एक पर्यवेक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया था. जबकि, विश्वविद्यालय की ओर से चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन में चार ऑब्जर्वर जुटे थे.

Next Article

Exit mobile version