15 घंटे विलंब से हमसफर एक्सप्रेस हुई रवाना
कटिहार : अवध-असम गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन गुरुवार को रद्द हो जाने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को कटिहार से निर्धारित समय से 15 घंटे विलंब से प्रस्थान किया गया. किसके कारण कटिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को गुरुवार को सुबह 5:40 बजे […]
कटिहार : अवध-असम गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन गुरुवार को रद्द हो जाने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को कटिहार से निर्धारित समय से 15 घंटे विलंब से प्रस्थान किया गया. किसके कारण कटिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को गुरुवार को सुबह 5:40 बजे से संध्या 7:00 बजे तक 15 घंटे रेलवे स्टेशन के आसपास भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में भूखे-प्यासे इंतजार करना पड़ा.
ट्रेन संख्या 12488 सीमांचल एक्सप्रेस निर्धारित समय से सात घंटे विलंब से परिचालन किया गया. ट्रेन संख्या 15646 दादर एक्सप्रेस निर्धारित समय से 8:30 घंटा विलंब से चली. ट्रेन संख्या 15910 अवध-असम गुवाहाटी एक्सप्रेस रद्द कर परिचालन रद्द कर दिए जाने से उक्त ट्रेन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट वापसी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दूसरे ट्रेन की टिकट लेने के बावजूद भी सीट कंफर्म नहीं हुआ. जिसके कारण यात्रियों को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक परेशानी झेलने को विवश रहे.
ट्रेन संख्या 15705 चंपारण हमसफर कटिहार दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को सुबह 5:40 में दिल्ली के लिए प्रस्थान होने का निर्धारित समय रहने के कारण यात्री निर्धारित समय से पूर्व स्टेशन पर पहुंच गये. लेकिन स्टेशन पर ट्रेन उपलब्ध नहीं रहने से यात्रियों के बीच उपायों की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ट्रेन की जानकारी प्राप्त करने के लिए यात्री स्टेशन परिसर में दर दर भटकते रहे. लेकिन यात्रियों को सही सही जानकारी नहीं मिलने के कारण काफी बैचैन दिखे. यात्रियों ने बताया कि जनसंख्या 15705 चंपारण हमसफर कटिहार दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन दिन के 1:00 बजे दिल्ली से कटिहार पहुंचे. ट्रेन कटिहार पहुंचने के बाद उसे सफाई करने के लिए पीट लाइन भेज दिया गया. पूछताछ केंद्र में पूछने से मालूम हुआ कि संध्या 7:00 बजे से पहले ट्रेन प्रस्थान नहीं करेगी. जिस कारण यात्री गुरुवार को सुबह से देर शाम तक कटिहार स्टेशन पर परेशान रहे.