23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श मवि धनेठा में एक हफ्ते से लोगों ने लगा रखा है ताला

मध्याह्न भोजन में विषाक्त पदार्थ मिलने के बाद से ग्रामीण यहां के सभी शिक्षक व रसोइया को हटाने की कर रहे मांग फलका : प्रखंड के मघेली पंचायत अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय धनेठा में एक सप्ताह से ग्रामीण ताला जड़कर वहां के शिक्षकों व रसोइया को हटाने की मांग कर रहे हैं. इससे एक सप्ताह […]

मध्याह्न भोजन में विषाक्त पदार्थ मिलने के बाद से ग्रामीण यहां के सभी शिक्षक व रसोइया को हटाने की कर रहे मांग

फलका : प्रखंड के मघेली पंचायत अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय धनेठा में एक सप्ताह से ग्रामीण ताला जड़कर वहां के शिक्षकों व रसोइया को हटाने की मांग कर रहे हैं. इससे एक सप्ताह से स्कूल में पढ़ाई ठप है. बता दें कि एक सप्ताह पहले मध्याह्न भोजन चखने के बाद रसोइया बीमार पड़ गयी थी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने यह कह कर विद्यालय में ताला जड़ दिया थ कि मध्याह्न भोजन में जहर मिला था. संयोग अच्छा था कि बच्चे खाना नहीं खाये, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.
इसके बाद आक्रोशित लोग स्कूल में ताला जड़ कर शिक्षक व रसोइया को विद्यालय से हटाने की मांग को ले सड़क जाम कर दिये. बाद में में जहर मिलने प्रकरण के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक विद्यालय में ताला जड़ा हुआ है. विद्यालय नहीं खुलने से पठन-पठन बंद है. पढ़ाई नहीं होने से 410 छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है. विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे इधर उधर भटक रहे हैं, जबकि सभी शिक्षक बीआरसी में योगदान दे दिये हैं. बहरहाल एक सप्ताह बीतने के बावजूद अभी तक इस विद्यालय को खुलवाने के लिए पहल नहीं हो रही है. विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष मो राजा, सचिव सरिता देवी सहित ग्रामीण रुदल मंडल, अर्जुन शर्मा, उषा देवी, शंभू मिस्त्री, विपिन गोस्वामी, संत कुमार सिंह, गोपाल गोस्वामी सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है की जब तक सभी शिक्षक सहित रसोइया को नहीं हटाया जायेगा, विद्यालय नहीं खोलने देंगे.
कहते हैं प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक कैलाश यादव बताते है विद्यालय जब खोलने गये, तो ग्रामीणों ने विद्यालय नहीं खोलने दिया. इसके बाद वरीय पदाधिकारी के आदेश पर विद्यालय के सभी 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं बीआरसी में योगदान दे दिये हैं.
कहते हैं बीइओ
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम पुकार महतो ने कहा कि मध्याह्न भोजन के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. विद्यालय खुलने में कुछ दिन समय लगेगा. तत्काल सभी शिक्षक बीआरसी में योगदान दे दिये हैं. जैसे वरीय पदाधिकारी का आदेश आयेगा, उसके अनुसार आगे की कर्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला
पिछले गुरुवार को मध्याह्न भोजन चखने के दौरान रसोइया आरती देवी अचेत हो गयी थी. उसे कोढ़ा पीएचसी से पूर्णिया रेफर कर दिया गया था. रसोइया की तो जान बच गयी, पर लोग यह आरोप लगा रहे हैं मध्याह्न भोजन में जहर मिलाया गया था. उसदिन विद्यालय में 216 बच्चे उपस्थित थे. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली सभी अभिभावक विद्यालय को घेर लिया. दूसरे दिन शुक्रवार को भी सैकड़ों ग्रामीण व अभिभावक विद्यालय के गेट में ताला जड़ कर हंगामा किये. हालांकि जिला से आये डीपीओ विश्नाथ रजक, डीपीएम सुनील कुमार सिंह, प्रभारी बीईओ राम पुकार महतो, प्रखंड मध्याह्न पदाधिकारी माधुरी कुमारी, फलका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया था. और ग्रामीणों को कहा की हर सम्भव मामले की जांच दोषी को सजा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें