16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदाई समारोह में हवाई फायरिंग करते कैमरे में कैद हुए कटिहार के SP पर गिरी गाज, तबादले पर रोक

पटना : बिहार के कटिहार जिले में पुलिस अधीक्षक के पद से गत 27 अप्रैल को स्थानांतरित और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने वाले आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ मोहन जैन अपने विदाई समारोह में कथित तौर पर पिस्तौल से हवा में गोली चलाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं, जिसे पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लेते […]

पटना : बिहार के कटिहार जिले में पुलिस अधीक्षक के पद से गत 27 अप्रैल को स्थानांतरित और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने वाले आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ मोहन जैन अपने विदाई समारोह में कथित तौर पर पिस्तौल से हवा में गोली चलाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं, जिसे पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लेते हुए उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को वापस लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

बिहार के पुलिस महानिदेशक केएस ​द्विवेदी ने आज बताया कि उक्त मामले को पुलिस अधिकारियों की सेवा के विरुद्ध मानते हुए सिद्धार्थ के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के आदेश को वापस लेते हुए इसकी जांच के आदेश दे दियेगये हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ को पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है तथा इस मामले की विस्तृत जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. जिसके बाद आगे के बारे में निर्णय लिया जायेगा.

गत 27 अप्रैल को बिहार में आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले में कटिहार में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात सिद्धार्थ को चार साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने का आदेश निकला था. कटिहार पुलिस एसोसिएशन की तरफ से अपनी विदाई के लिए आयोजित समारोह में सिद्धार्थ को खुशी और भवावेश में आकर कथित तौर पर फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद किया गया था.

जानकारीके मुताबिक डीएम और एसपी के विदाई पर कटिहार रेल मंडल के गोल्फ मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समारोह में कटिहार के डीएम मिथिलेश मिश्र और एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन को विदाई दी गयी. गीत-संगीत के माहौल के बीच आयोजकों के साथ-साथ डीएम और एसपी भी संगीत की समा में बंध गये. दोनों ने फिल्म शोले के गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’ गाया. इसी दौरान एसपी सिद्धार्थ ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर हवाई फायरिंग शुरू कर दी और यह तब तक जारी रहा जब तक उनके पिस्टल का मैगजीन पूरी तरह खाली नहीं हो गया.

वहीं, मुंगेर एसपी आशीष भारती अपने पुलिस अधिकारियों के साथ विदाई समारोह में जमकर ठुमके लगाते दिखे. जिसको लेकर मुंगेर एसपी को भी नोटिस जारी किया गया है. यह दोनों मामला पुलिस की छवि बिगाड़ने के रूप में देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें