कटिहार : भारत के नक्शे से छेड़छाड़ मामले में मेडिकल कॉलेज पर दर्ज हुई प्राथमिकी, राजद सांसद ने दी सफाई
कटिहार : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत के नक्शे में नहीं दिखाये जाने पर कटिहार मेडिकल कॉलेज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि भारत का यह नक्शा कटिहार मेडिकल कॉलेज के स्नातकोत्तर के प्रॉस्पेक्टस के कवर पेज पर मुद्रित किया गया है. राजद सांसद अशफाक करीम के पास ही वर्ष 1987 […]
कटिहार : पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत के नक्शे में नहीं दिखाये जाने पर कटिहार मेडिकल कॉलेज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि भारत का यह नक्शा कटिहार मेडिकल कॉलेज के स्नातकोत्तर के प्रॉस्पेक्टस के कवर पेज पर मुद्रित किया गया है. राजद सांसद अशफाक करीम के पास ही वर्ष 1987 में ट्रस्ट के रूप में स्थापित मेडिकल कॉलेज का स्वामित्व है. जिलाधिकारी की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
A case has been registered against a medical college belonging to a #RashtriyaJanataDal's Member of Parliament for having an altered map of #India on the college's prospectus.
Read @ANI Story | https://t.co/piTdsmrRoB pic.twitter.com/d1ORFm8waS
— ANI Digital (@ani_digital) May 6, 2018
मामला प्रकाश में आने पर सफाई देते हुए राजद के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने कहा है कि ‘यह मुद्दा पहली बार दो हफ्ते पहले प्रकाश में आया था. उसके बाद से ही प्रॉस्पेक्टस किसी को भी नहीं दिया जा रहा है. प्रॉस्पेक्टस को सुधार के लिए प्रेस में वापस भेज दिया गया है.
This issue was first seen two weeks back & since then the prospectus is not being given to anyone. The prospectus have been sent back to the press for rectification: Ashfaque Karim, Rajya Sabha MP & RJD leader on having a distorted map of India printed on his college's prospectus pic.twitter.com/7tyiwY9ax6
— ANI (@ANI) May 7, 2018
क्या है मामला
कटिहार मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को दिये जानेवाले स्नातकोत्तर के प्रॉस्पेक्टस के कवर पेज पर भारत का जो नक्शा दिखाया गया है, उसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का भू-भाग नहीं बताया गया है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने प्रॉस्पेक्टस जब्त कर लिया है.