विशेष राज्य के दर्जे को सर्वदलीय बैठक बुलाएं नीतीश
एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद तारिक अनवर ने दिया सुझाव कहा, कर्नाटक में कांग्रेस की होगी जीत कटिहार : एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद तारिक अनवर ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग लगभग ठंडे बस्ते में चली गयी थी. पिछले कुछ दिनों से एनसीपी […]
एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद तारिक अनवर ने दिया सुझाव
कहा, कर्नाटक में कांग्रेस की होगी जीत
कटिहार : एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद तारिक अनवर ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग लगभग ठंडे बस्ते में चली गयी थी. पिछले कुछ दिनों से एनसीपी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व किसानों की कर्ज माफी को लेकर आंदोलन शुरू किया है. एनसीपी की इस मुहिम का असर यह हुआ कि अब जदयू सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के स्तर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग फिर से उठने लगी है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज दिये बगैर यह राज्य विकसित राज्य की श्रेणी में नहीं आ सकता है.
उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश के तर्ज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना स्टैंड भी क्लियर करना चाहिए. श्री अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार कई बार केंद्रीय मंत्री रहे हैं. 13 साल से मुख्यमंत्री भी हैं. ऐसे में उन्हें पद का लालच छोड़कर बिहार के विकास को आगे आना चाहिए. नीतीश कुमार के लिए यह एक अच्छा अवसर भी है. केंद्र एवं राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है. ऐसे में उन्हें विशेष राज्य के दर्जे के लिए दबाव बनाना चाहिए. सांसद श्री अनवर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाते हैं, तो विपक्ष की ओर से राजद को यह पहल करनी चाहिए. पत्रकारों के सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि कर्नाटक का चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आयेगा. कांग्रेस उस राज्य में बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी.
जोकीहाट उपचुनाव में महागठबंधन को एनसीपी का समर्थन
अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव के बारे में पूछे गये सवाल पर श्री अनवर ने कहा कि जोकीहाट उपचुनाव में एनसीपी महागठबंधन के प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी. स्थानीय जूट मिल के बंद होने को लेकर पूछे गये सवाल पर श्री अनवर ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से जूट मिल बंद हुआ है. सर्वदलीय टीम भी केंद्रीय कपड़ा सचिव से मिल कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करायी थी था और उनके स्तर से जो जवाब आया, वह संतोषजनक नहीं था. उन्होंने किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि मक्का सहित अन्य फसलों का न्यूनतम मूल्य किसानों को नहीं मिल रहा है.
इससे किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सांसद आदर्श ग्राम से जुड़े सवाल पर श्री अनवर ने कहा कि पूरे देश में सांसद आदर्श ग्राम योजना फ्लॉप हो चुकी है. कटिहार में उनके प्रयास से थोड़ा बहुत काम निमौल गांव में हुआ, पर जब तक विशेष पैकेज केंद्र सरकार नहीं देगी, तब तक आदर्श ग्राम योजना सफल नहीं होगी. संवाददाता सम्मेलन के मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला, पार्टी नेता कमल किशोर वाधवानी, संजय सिंह पुतुल, राम प्रसाद सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे.