पूर्व मुखिया का पोता महादलित लड़की से करता था प्यार, शादी में जाति बना रोड़ा, उसके बाद…

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया ओपी अंतर्गत शब्दा पंचायत के सिमरिया रामी गांव में प्रेमी युगल के शादी करने में जाति का अड़चन आने पर प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. इस दिल दहलाने वाले घटना ने गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 8:05 PM

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के फलका प्रखंड क्षेत्र के पोठिया ओपी अंतर्गत शब्दा पंचायत के सिमरिया रामी गांव में प्रेमी युगल के शादी करने में जाति का अड़चन आने पर प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. इस दिल दहलाने वाले घटना ने गांव के लोगों को सकते में डाल दिया है. जिससे पूरा गांव शोकाकुल है.

जानकारी के अनुसार रामी सिमरिया गांव में पूर्व मुखिया स्व भुनेश्वर मंडल का पोता जोलिश मंडल पिता उमेश मंडल गांव के ही एक महादलित युवती सबली कुमारी, पिता दिनेश ऋषि से प्यार करता था. उसी से शादी करने पर अड़ा था. परंतु परिवार व गांव वालों को यह प्यार जाति भेदभाव के कारण नागवार गुजर रहा था. क्योंकि युवती के पिता मजदूर व गरीब था. युवती जोलिस के पिता के यहां मजदूरी करती थी. लड़के के परिजनों ने शादी नहीं करने का फरमान जारी कर दिया. लाख प्रयासों के बाद भी जब दोनों की शादी नही हुई तो अंततः दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने खेत मे जाकर फांसी के फंदे में लटक कर अपनी देहलीला समाप्त कर लिया.

इधर, प्रेमिका की मां सुल्चना देवी ने बताया कि महादलित और गरीब हमलोग है. मेरी बेटी मजदूरी करती थी. युवक अमीर एवं हम से उच्चे जाति का था. दोनों काफी दिनों से प्यार करते थे. दोनों शादी करने की जिद पर अड़े थे. जब दोनों की शादी नहीं हुई तो दोनों ने अपनी जान दे दिया. बहरहाल परिजनों ने आनन-फानन में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. पोठिया ओपी अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना पूरी तरह सही है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना नहीं दिया है. प्रेमिका की मां सुलोचना देवी ने अपने बयान में घटना की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version