रेप की कोशिश करते रंगेहाथ पकड़े गये आरोपित को छोड़ने पर बढ़ा विवाद, स्थानीय लोगों ने जाम की सड़क
कटिहार : जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी नारायणपुर निवासी लक्ष्मी यादव ने कथित तौर पर सोमवार की रात एक महिला के घर घुस कर बलात्कार करने का असफल प्रयास किया. महिला द्वारा शोर मचाये जाने पर शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपित को बंधक बना लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द […]
कटिहार : जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी नारायणपुर निवासी लक्ष्मी यादव ने कथित तौर पर सोमवार की रात एक महिला के घर घुस कर बलात्कार करने का असफल प्रयास किया. महिला द्वारा शोर मचाये जाने पर शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपित को बंधक बना लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
ग्रामीणों को लोगों को पता चला कि आरोपित को छोड़ दिया गया है. इसके बाद लोगों ने पुलिस पर रिश्वत लेकर छोड़ देने का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आये. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंगलवार की अहले सुबह मनिहारी-कटिहार मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा. स्थानीय लोगों ने आरोपित पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने की मांग भी की. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी अनिल कुमार पहुंचे तथा लोगों को समझाया-बुझाया. आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़ देने की शिकायत की. इस पर एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी, जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद जाम हटाया जा सका.