ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी, यात्री हो रहे परेशान

कटिहार : कटिहार से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की एक दर्जन से अधिक ट्रेनों काफी विलंब से परिचालन होने के कारण यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के द्वारा घोषणा की गयी थी कि अब सभी ट्रेनें नियमित समय पर चलेंगी. इसके बावजूद प्रतिदिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 6:20 AM

कटिहार : कटिहार से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की एक दर्जन से अधिक ट्रेनों काफी विलंब से परिचालन होने के कारण यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के द्वारा घोषणा की गयी थी कि अब सभी ट्रेनें नियमित समय पर चलेंगी. इसके बावजूद प्रतिदिन कटिहार रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेन काफी विलंब से परिचालन हो रहा है. कटिहार रेल मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12502 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति निर्धारित समय से 12 घंटे विलंब से चल रही है.

ट्रेन संख्या 12524 नई दिल्ली-एनजीपी एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से 16 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 15636 द्वारका एक्सप्रेस निर्धारित समय से 13 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ एक्सप्रेस निर्धारित समय से सात घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 12488 सीमांचल एक्सप्रेस निर्धारित समय से आठ घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 28182 कटिहार-बरौनी निर्धारित समय से 3:30 घंटे विलंब से चल रही है.

ट्रेन संख्या 75744 सिलीगुड़ी-कटिहार सवारी ट्रेन निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से चल रही है. 15631 बाई़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस निर्धारित समय से आठ घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन 01711 एक्सप्रेस निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 13164 हाटे बजारे एक्सप्रेस निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से चल रही है. कामाख्या राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या 55730 मालदा-कटिहार निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से चल रही है. 15714 पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से चल रही है. 11572 सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version