दो अज्ञात युवकों का मिला शव

ललियाही स्थित कब्रिस्तान व कोसी सड़क सेतु के नीचे मिला शव कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही स्थित कब्रिस्तान में एक व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 6:22 AM

ललियाही स्थित कब्रिस्तान व कोसी सड़क सेतु के नीचे मिला शव

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही स्थित कब्रिस्तान में एक व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के ललियाही स्थित कब्रिस्तान में पैंतीस वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी सहायक थानाध्यक्ष अंजय अमन को हुई. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची.
पुलिस मृतक के शव की तलाशी सहित उसकी पहचान का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस को असफलता हाथ लगी. अंतत: शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों की मानें तो व्यक्ति की हत्या कर शव को छिपाने के मकसद से कब्रिस्तान के झा़डी में फेंक दिया गया था. पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर जांच में जुट गयी है. सहायक थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि शव की स्थिति को देखकर प्रतीत होता है कि पांच से छह दिन पूर्व ही उक्त व्यक्ति के शव को वहां फेंका गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर व्यक्ति की मौत कैसे हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version