सड़क दुर्घटना में सात घायल

आजमनगरः ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में सात यात्री सोमवार को घायल हो गये, जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सालमारी ओपी अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर ऑटो को जब्त कर लिया. वही ट्रैक्टर चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सालमारी-बारसोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 5:40 AM

आजमनगरः ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में सात यात्री सोमवार को घायल हो गये, जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सालमारी ओपी अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर ऑटो को जब्त कर लिया. वही ट्रैक्टर चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सालमारी-बारसोई पथ पर दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत हो गयी. ऑटो में सवार सात यात्री घायल हो गये.

कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, एनएच-31 पेट्रोल पंप के पास ऑटो व बीएमपी के बस की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मालूम हो कि गेड़ाबाड़ी पेट्रोल पंप के पास बरारी व कुरसेला की ओर से ऑटो नंबर बीआर-11जी-8949व बीएमपी के बस संख्या बीआर-19बी-7789 में टक्कर हो जाने पर ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि बीएमपी के वाहन चालक को भी गंभीर चोट लगी है.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ऑटो डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप के लिए मुड़ी, इसी दौरान पीछे से आ रही बीएमपी के बस ने ठोकर मार दी. जिससे बरारी मरघीया के गुलफराज आलम (12 वर्ष), मधु देवी (35 वर्ष), नरसिंह मंडल (25 वर्ष), दिलीप दास (28 वर्ष), सुलोचना देवी (45 वर्ष) व बीएमपी के चालक हरेंद्र शर्मा (48 वर्ष) शामिल है. घटना की सूचना पाकर कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर से घायल सभी लोगों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुलोचना देवी व मधु देवी को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version