तीन अटैची लिफ्टर व चार नशाखुरानी गिरोह के सदस्य की हुई गिरफ्तारी
Advertisement
रेल पुलिस की कार्रवाई सात अपराधी गिरफ्तार
तीन अटैची लिफ्टर व चार नशाखुरानी गिरोह के सदस्य की हुई गिरफ्तारी कटिहार, खगड़िया व पटना रेल थाना क्षेत्र में नशाखुरानी की घटनाओं को देते थे अंजाम कटिहार : कटिहार रेल पुलिस ने रेल थाना में दर्ज अलग-अलग कांडों सहित प्लेटफार्म पर यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में सात […]
कटिहार, खगड़िया व पटना रेल थाना क्षेत्र में नशाखुरानी की घटनाओं को देते थे अंजाम
कटिहार : कटिहार रेल पुलिस ने रेल थाना में दर्ज अलग-अलग कांडों सहित प्लेटफार्म पर यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में सात आरोपितों को जीआरपी व आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 22 मई को चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के मौखिक व एक पुरुष रेल यात्री सूफी सौदागर अली परकागांव भाटपाड़ रानी यूपी देवरिया निवासी के बयान पर कटिहार रेल थाना में कांड संख्या 40\\18 दर्ज किया गया था. मामले में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
इसके अलावा एक आर्मी जवान के भी समान को उपरोक्त आरोपितों ने उतार लिया था, जिसमें तकरीबन पैंसठ हजार रुपये नकद थे. उक्त मामले में कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धंनजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष ने पूर्णिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मो जाहिद, मो अकबर व मो वाहिद जिला अररिया निवासी को गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी ने छापेमारी के क्रम में रेल यात्री के ट्रेन से उतारे गये अटैची के साथ कई अन्य लूटे हुए समान भी जब्त किया. फिलहाल नकद राशि बरामद नहीं हुई है. वहीं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपितों ने ट्रेनों में अटैची लिफ्टिंग, स्नैचिंग, पॉकेटमारी की घटना में अपनी, मो सहराब व तसबुल जिला अररिया की भी संलिप्ता बतायी है. जीआरपी इनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है. एसआरपी ने बताया कि मो जाहिद कटिहार रेल थाना क्षेत्र सहित अन्य रेल थाना क्षेत्र में भी अापराधिक घटनाओं को अंजाम देते आ रहा है. पूर्व के माह में मो जाहिद को कटिहार जीआरपी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. मौके पर रेल डीएसपी राजकुमार सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष धंनजय कुमार उपस्थित थे.
संदेह पर गिरफ्तारी, निकले नशाखुरानी गिरोह के सदस्य
एसआरपी ने बताया कि ट्रेनों व प्लेटफाॅर्म पर रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी व आरपीएफ जवान तैनात रहते हैं. इसके बावजूद रेल यात्रियों के वेश में अपराधी रेलयात्री को नशा खिलाकर उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. उक्त मामले में कटिहार रेल पुलिस को सफलता हाथ लगी है. एसआरपी ने बताया कि आरपीएफ के अवर निरीक्षक अनूप तिवारीप्लेटफार्म संख्या 4- 5 पर रेलवे सुरक्षा बल के साथ तैनात थे. उसी क्रम में चार लोगों पर संदेह हुआ और आरपीएफ ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एटीभेन टेबलेट तथा चोरी का दो सेट मोबाइल बरामद किया. आरपीएफ ने संदिग्ध लोगों को कटिहार जीआरपी के सुपुर्द कर दिया. रेल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित में दिनेश राय, सरफराज उर्फ गोलू, मो मुन्ना, मो कौशर शामिल हैं. रेल एसपी ने बताया कि दिनेश राय नशा खुरानी गिरोह का सरगना है. आरोपित ने कटिहार, खगड़िया पटना रेल थाना में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. पूर्णिया जीआरपी ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. जमानत पर निकलने के बाद वह पुन: पुराने काम में लग गया. रेल एसपी ने यह भी बताया कि दिनेश राय ने केस के एक गवाह को चाकू मारकर उसकी हत्या का भी प्रयास किया था. गिरफ्तार आरोपितों ने रेल एसपी के समक्ष मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement