profilePicture

मुख्यमंत्री आज आयेंगे कटिहार, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर बाद कटिहार पहुंचेंगे. कटिहार पहुंचने के बाद सीएम राजधानी एक्सप्रेस से पटना रवाना हो जायेंगे. अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से कटिहार आयेंगे. जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:21 AM

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर बाद कटिहार पहुंचेंगे. कटिहार पहुंचने के बाद सीएम राजधानी एक्सप्रेस से पटना रवाना हो जायेंगे. अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से कटिहार आयेंगे. जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अररिया से दोपहर 12:40 बजे रवाना होंगे. सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री कटिहार दोपहर बाद यानी 2.40 बजे पहुंचेंगे. कटिहार स्टेशन से 4:10 बजे अपराह्न में राजधानी एक्सप्रेस से मुख्यमंत्री पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.

हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बनाये गये शिड्यूल के अनुसार अन्य कोई गतिविधि शामिल नहीं है. जबकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा और विधि व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिकोण से संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कटिहार पूर्णिया पथ के कटिहार सीमा के दीवानगंज के समीप से सुरक्षाबलों के साथ दंडाधिकारी को भी तैनात किया गया है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सीएम की सुरक्षा व विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कुल 66 स्थानों पर सुरक्षा बल व दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. जबकि जिला के वरीय पदाधिकारियों को सघन गश्ती का भी निर्देश दिया गया है. कटिहार पूर्णिया पथ के दीवानगंज के समीप से रेलवे स्टेशन तक चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. कई जगह बैरियर भी लगाने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन व उनके गुजरने वाले पथों के रंग रोगन व साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version