7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज धूप व गर्मी से लोगों की बढ़ी परेशानी रोजेदारों को उठानी पड़ रही है भारी दिक्कत

कटिहार : मौसम का पारा चढ़ने से शहर समेत जिले के बाकी हिस्सों में जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. इसका सबसे ज्यादा असर बुजुर्ग महिलाओं बच्चों एवं कामकाजी लोगों पर देखा जा रहा है. धूप की तपिश ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर किया है. लेकिन कामकाजी या नौकरी पेशा लोगों को […]

कटिहार : मौसम का पारा चढ़ने से शहर समेत जिले के बाकी हिस्सों में जनजीवन पर खासा असर पड़ा है. इसका सबसे ज्यादा असर बुजुर्ग महिलाओं बच्चों एवं कामकाजी लोगों पर देखा जा रहा है. धूप की तपिश ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर किया है. लेकिन कामकाजी या नौकरी पेशा लोगों को धूप में निकलने की मजबूरी के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बच्चों के स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में चल रहे हैं. फिर भी स्कूल से लौटते वक्त गर्मी के कारण उनका हाल बुरा हो रहा है.

दोपहर के वक्त बाजार में बुजुर्गों और महिलाओं की संख्या काफी कम दिखाई दिखाई पड़ी. रमजान के दौरान भीषण गर्मी और धूप की तल्खी से रोजेदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इस दौरान रोजेदार चेहरे एवं सिर पर गमछा लपेटे प्रचंड धूप में अपना काम निबटाते देखे गए. हालांकि न्यू मार्केट समेत अन्य बाजारों में रमजान की जरूरत की खरीदारी को लेकर चहल पहल रही लेकिन धूप में सभी काफी हलकान और परेशान दिखाई पड़े.

गर्मी के अचानक बढ़ जाने से पेय पदार्थों फलों के जूस, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक्स, बेल के शरबत आदि की बिक्री अपने परवान पर है, इसके साथ ही मौसमी फलों खरबूज, खरबूज, पपीता, खीरा, लीची, बेल, आम एवं आइसक्रीम के अलावा दही की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल आया है. रमजान का महीना होने से इसकी बिक्री में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें