19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार गिरने से लगी आग घर जला, विरोध में सड़क जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 98 को बारसोई बेगम चौक पर किया जाम बारसोई : हाइटेंशन तार गिरने से बारसोई नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में स्थित मो भोला के जलावन घर में बुधवार की मध्यरात्रि को आग लग गयी. स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मी की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन […]

आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे 98 को बारसोई बेगम चौक पर किया जाम

बारसोई : हाइटेंशन तार गिरने से बारसोई नगर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में स्थित मो भोला के जलावन घर में बुधवार की मध्यरात्रि को आग लग गयी. स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मी की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर पूरी तरह जल चुका था. आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह स्टेट हाईवें 98 को बारसोई बेगम चौक के समीप जाम कर दिया तथा सड़क पर टायर जलाकर बिजली विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित ग्रामीण इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा के साथ-साथ बारसोई नगर पंचायत क्षेत्र के सभी हाइटेंशन जर्जर तार को बदल कर कवर वाली तार लगाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मामून रशीद कर रहे थे.
श्री रशीद ने कहा कि बारसोई नगर पंचायत क्षेत्र में ग्यारह हजार वोल्ट की तारे बहुत पुरानी एवं जर्जर हो गयी है. जिस कारण आये दिन तार टूटकर गिरती रहती है. इसके पहले भी ब्लॉक चौक में एक घटना घट चुकी है. उसके बावजूद भी विद्युत विभाग तार बदल नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. इसलिए विद्युत विभाग को पीड़ित परिवार को मुआवजा देना होगा. साथ ही साथ बारसोई नगर पंचायत होकर गुजरने वाली सभी 11 हजार बोल्ट के तार को बदलकर केवल वाली कवर की तार अविलंब लगाना होगा. इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी जियाउल हक, थाना प्रभारी राम विजय शर्मा,
एनसीपी के नेता नगीना यादव आदि पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को तार बदलने का आश्वासन के साथ हर संभव सहायता दिलाने का वादा किया. जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के समझाने एवं आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर से जाम हटा लिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. इस अवसर पर मुख्य रुप से सहायक अभियंता विकास कुमार रंजन, कनीय अभियंता आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें