कर्नल एकेडमी के विद्यार्थियों ने दिखाया दम
कटिहारः सीबीएसइ बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में कर्नल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किया.इस परीक्षाफल में शत-प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की. इस परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक बच्चों को सभी विषयों में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. अंग्रेजी में बच्चों ने 9 बच्चों ने 10 सीजीपीए और 18 बच्चों […]
कटिहारः सीबीएसइ बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में कर्नल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किया.इस परीक्षाफल में शत-प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की. इस परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक बच्चों को सभी विषयों में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. अंग्रेजी में बच्चों ने 9 बच्चों ने 10 सीजीपीए और 18 बच्चों ने 9 सीजीपीए इस प्रकार कुल 27 बच्चों ने 9 एवं उससे अधिक सीजीपीए प्राप्त किए. कर्नल एकेडमी के 60 प्रतिशत बच्चों ने अंग्रेजी विषय मेंडिस्टिंकशन अंक प्राप्त किए.
हिंदी में कुल 7 बच्चों ने 10 सीजीपीए एवं 19 बच्चों ने 9 सीजीपीए, इस प्रकार कुल 27 बच्चों को 9 एवं उससे अधिक सीजीपीए प्राप्त हुआ. विज्ञान में आठ बच्चों ने 10 सीजीपीए एवं 15 बच्चों ने 9 सीजीपीए प्राप्त किये. कुल 27 बच्चों ने नौ व उससे अधिक सीजीपीए प्राप्त किये. इस प्रकार कुल 47 बच्चे दसवीं कक्षा के सीबीएसइ परीक्षा में भाग लिए. जिसमें से पांच बच्चों का 10 सीजीपीए प्राप्तांक रहा.
13 बच्चों का प्राप्तांक 9 सीजीपीए रहा एवं 15 बच्चों का प्राप्तांक 8 सीजीपीए रहा. इस अवसर पर कर्नल एकेडमी के कर्नल अक्षय यादव ने कहा कि परीक्षाफल बच्चों का सिर्फ शैक्षणिक योग्यता को प्रदर्शित करता है. जो बच्चों के भविष्य का निर्माण करने में सहयोग देता है. इस अवसर पर कर्नल एकेडमी के प्रधानाचार्य मेनन पी मोहन ने कहा कि सीबीएसइ की मूल्यांकन पद्धति जो सीसीइ कहलाती है, जिसके द्वारा बच्चे अपने परीक्षाफल के द्वारा बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास करने में सहायता प्राप्त करते हैं. कर्नल एकेडमी के निदेशक अरूण कुमार ने बच्चों को परीक्षाफल पर बधाई देते हुए अपने विद्यालय के छात्र-छात्रओं की प्रशंसा की.