जीतन राम मांझी को सीएम बनने पर बधाई

कटिहारः सूबे के 23 वें मुख्यमंत्री के रूप में जीतन राम मांझी के शपथ लिए जाने पर छात्र समागम ने उन्हें बधाई देते हुए पार्टी के इस कदम की सराहना की है. साथ ही जदयू सरकार में बलरामपुर के निर्दलीय विधायक दुलालचंद्र गोस्वामी को श्रमसंसाधन मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है. श्री गोस्वामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 6:49 AM

कटिहारः सूबे के 23 वें मुख्यमंत्री के रूप में जीतन राम मांझी के शपथ लिए जाने पर छात्र समागम ने उन्हें बधाई देते हुए पार्टी के इस कदम की सराहना की है. साथ ही जदयू सरकार में बलरामपुर के निर्दलीय विधायक दुलालचंद्र गोस्वामी को श्रमसंसाधन मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है. श्री गोस्वामी के मंत्री बनने से कटिहार में बंद पड़े जूट मिल को खुलवाने तथा मजदूरों को हक दिलाने में सहयोग मिलेगी.

बधाई देनेवालों में जिला प्रवक्ता निरंजन पोद्दार, विवि अध्यक्ष हीरालाल राही, जिलाध्यक्ष आशीष बलिदानी, अभिजीत झा, फैयाज खान, नीतेश रजक, रणविजय सिंह, अजीत पोद्दार आदि शामिल हैं. उधर जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ सच्चिदानंद पटेल, जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता बिनोद कुमार ने श्री मांझी के मुख्यमंत्री बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास का जो नक्शा तैयार किया है, उसे श्री मांझी आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version