कटिहार : बिहार के कटिहार में फलका थाना क्षेत्र के छोहार पंचायत के मोहजान गांव में शनिवार की सुबह छह बजे महज दो डिसमिल जमीन के विवाद में दबंग पड़ोसियों ने तीन माह के दुधमुंहे बच्चे को पटक-पटक कर हत्या कर दिया. उनलोगों ने पीड़िता के घर घुस कर तोड़फोड़ भी किया. सूचना पाते ही फलका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के पिता के फर्द बयान पर पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहजान निवासी सुरेश महलदार पिता डोमी महलदार फलका थाना में फर्द बयान में बताया कि पिछले कई माह से गांव के ही भोला महलदार पिता स्व महादेव महलदार से दो डिसमिल जमीन के लिये विवाद चल रहा था. जिसको लेकर समेली सीओ को कई बार आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगाया था. घटना के दिन सीओ विवादित जमीन को लेकर आनेवाले ही थे. शनिवार की सुबह भोला महलदार उनके पुत्र जनार्दन महलदार, बीजो महलदार, छोटू महलदार, जीतन महलदार मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा. जब हमलोगों ने रोकना चाहा तो उनलोगों ने मेरे तीन माह के पुत्र शुभम कुमार जो घर के बरामदे पर सोया था. उसे पटक-पटक कर हत्या कर फरार हो गया. जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
बहरहाल, इस घटना से गांव में काफी आक्रोश है. इधर मृतक की दादी मंजुला देवी ने बताया कि यह जमीन मोहजान के ही जमींदार दुर्गा झा ने देकर हमलोगों को बसाया है. उक्त जमीन का पर्चा भी बना हुआ है. जमीन में मेरे सभी बेटा का घर है. कुछ दिन पूर्व में भी आरोपितों ने मेरे घर में घुस कर मारपीट व धमकी भी दिया था कि अगर जमीन खाली नहीं करोगे तो अंजाम बुरा होगा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर मृतक की मां रीना देवी दहाड़ मार-मार कर रो रही थी. फलका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है. आरोपितों को गिरफ्तारी करने में जुट गये है.