दवा व्यवसायी को छिनतई के बाद किया अधमरा, मौत

दुर्गापुर दियारा क्षेत्र में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम कटिहार : प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर दियारा क्षेत्र में आजमनगर से कटिहार जा रहे एक दवा व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने उसको पीट कर अधमरा कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 4:46 AM

दुर्गापुर दियारा क्षेत्र में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

कटिहार : प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर दियारा क्षेत्र में आजमनगर से कटिहार जा रहे एक दवा व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने उसको पीट कर अधमरा कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी प्राणपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्राणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राणपुर और वहां से सदर अस्पताल भिजवाया. मंगलवार की देर रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. आजमनगर खनगामा निवासी मो सनाउल्लाह अंसारी पिता अशरफ अली सुबह 7:00 बजे अपनी दुकान की दवा लेने मोटरसाइकिल से कटिहार जा रहे थे.
इसी क्रम में प्राणपुर प्रखंड के दुर्गापुर दियारा के समीप पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उसे रोकते हुए उसके साथ लूटपाट की. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने उसे बुरी तरह से पीट दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अपराधियों ने मारपीट करने के बाद उसके पैसे व मोबाइल छीन लिये. बाइक को उसी जगह छोड़कर चाबी निकाल कर वहां से फरार हो गये. घायल सनाउल्लाह घटनास्थल पर दो घंटे पड़ा रहा.

Next Article

Exit mobile version