8 साल के मासूम ने फंदे से लटक कर दी जान, आत्महत्या करने की बात से ग्रामीण कर रहे इन्कार
कटिहार : बिहारमें कटिहार में कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में बुधवार की रात आठ वर्षीय बच्चे ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने से मौत होने की जानकारी सामने आयी है. हालांकि, गांव के ग्रामीण मौत को लू प्रकोप या किसी बीमारी के होने की आशंका प्रकट कर रहे हैं. इस […]
कटिहार : बिहारमें कटिहार में कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में बुधवार की रात आठ वर्षीय बच्चे ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने से मौत होने की जानकारी सामने आयी है. हालांकि, गांव के ग्रामीण मौत को लू प्रकोप या किसी बीमारी के होने की आशंका प्रकट कर रहे हैं. इस बाबत मृत किशोर के परिजनों से संपर्क का प्रयास किया गया, मगर परिजन घर पर नहीं मिले. किशोर की मौत वजह की ग्रामीणों से भी पुष्टि के तौर पर सही जानकारी नहीं मिल सकी.
मृतक चंदू कुमार (8) पिता घोलटू सोनार कटरिया गांव का निवासी था. किशोर की मौत के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया. किशोर चंदू के पिता के घर के हालात आर्थिक रूप से बेहद दयनीय बताया गया. सूत्रों का कहना है कि किशोर की मौत फंदे से लटकने की वजह से हुई है. आठ वर्षीय इस किशोर ने घर के परिजनों से झगड़ा कर आवेश में आकर फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया. हालांकि, इस तरह के मौत के हालात बनने की बात पर सहज यकीन नहीं होता. बावजूद बदलते समाजिक परिवेश में अभावों में जीने वाले आवसाद ग्रस्त बच्चे इस तरह कि घटना कर विश्वास करने के लिये बड़े सवाल छोड़ जाते हैं. अभावों से अवसाद ग्रस्त बच्चे की मासूमियत छिनती जा रही है. कई ग्रामीणों ने किशोर की आत्महत्या करने की बात से इन्कार किया. बताया ऐसी घटना नहीं हुई है.