दुष्कर्म के बाद महिला की गला दबाकर हत्या
समेली(कटिहार) : पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के खैरा बहियार में गुरुवार की अहले सुबह आम बगीचे की रखवाली करने गयी अधेड़ महिला की दुष्कर्म के बाद गला दबा कर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी तब मिली जब गांव के लोग शौच के लिए बगीचा की ओर गये थे. वहां महिला के […]
समेली(कटिहार) : पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के खैरा बहियार में गुरुवार की अहले सुबह आम बगीचे की रखवाली करने गयी अधेड़ महिला की दुष्कर्म के बाद गला दबा कर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी तब मिली जब गांव के लोग शौच के लिए बगीचा की ओर गये थे. वहां महिला के शव को देख गांव वालों को सूचना दी. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलने पर पोठिया ओपी
दुष्कर्म के बाद…
पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. समेली प्रखंड के खैरा पंचायत की महिला प्रत्येक दिन अपने आम के बगीचे की रखवाली के लिए आया करती थी. गुरुवार को अहले सुबह भी घर से आम की रखवाली करने बगीचा आयी थी. जहां अपराधियों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने बाद गला दबा कर हत्या कर दी. हालांकि दुष्कर्म की पुष्टि अभी नहीं हुई है. लेकिन शव कि स्थिति देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि पहले अपराधियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद पहचान उजागर होने के भय से गला दबाकर हत्या कर दी. सुबह खेत आये ग्रामीणों ने देखा कि मकई के खेत में एक महिला की लाश अवस्था में पड़ी हुई है. यह देख कर घटना की सूचना पोठिया ओपी थाना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, सअनि उदय पासवान, सअनि संजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच की.
घटना की सूचना कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान को दी गयी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ की. घटना के बाद मौके पर पहुंचे महिला के परिजन बदहवास दिखे. उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजनों ने बताया कि उनलोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. महिला की हत्या की खबर क्षेत्र में फैलते ही सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.
कहते हैं इंस्पेक्टर
कोढ़ा इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि महिला को देखने से पता चलता है कि दुष्कर्म के बाद गला दबा कर उसकी हत्या की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भिजवा दिया गया है. घटना की हर पहलू पर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
पोठिया के खैरा
बहियार की घटना
छोटी-सी बात को लेकर नाराज हुए दो किशोरों ने जहर खाकर की आत्महत्या