18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : जमीन विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों को घर में बंद कर जिंदा जलाया, दो मासूमों की मौत

कटिहार : जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के हरनागढ़ गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया गया. आरोपितों ने परिवार के सदस्यों को घर में बंद कर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. आग में गंभीर रूप से झुलस जाने से दो मासूम […]

कटिहार : जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के हरनागढ़ गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया गया. आरोपितों ने परिवार के सदस्यों को घर में बंद कर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. आग में गंभीर रूप से झुलस जाने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. वहीं, दंपती की हालत नाजुक है. गंभीर रूप से झुलसे पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अब भी आठ आरोपित फरार हैं. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब घर के सदस्य सो रहे थे.

क्या है मामला

पीड़ित परिवार सरकारी जमीन के छोटे से हिस्से पर चाय और पकौड़े की दुकान चलाते थे. आसपास के लोगों के मुताबिक रविवार को पीड़ित परिवार को धमकी दी गयी थी कि वे दुकान इस जमीन पर से हटा लें, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे. वहीं, पीड़ित परिवार अपनी गरीबी की दुहाई दे रहा था. इसी बीच, रविवार की देर रात आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया.

क्या कहते हैं अधिकारी

घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी पूनम कुमारी सदर अस्पताल पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. कटिहार के आरक्षी अधीक्षक के मुताबिक पीड़िता का बयान ले लिया गया है. घायल दंपती की इलाज में अस्पताल के चिकित्सक जुटे हैं. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के सुझाव पर उच्च संस्थान भी भेजा जायेगा़ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द किये जाने को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें