पुलिस ने पूछताछ के लिए दो को हिरासत में लिया
आजमनगर (कटिहार) : सालमारी ओपी क्षेत्र के घोरदह गांव में रविवार की रात दबंगों ने एक ही परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया, जिनमें दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि उनके मां-पिता गंभीर रूप से झुलस गये हैं. दंपति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सहित अन्य पदाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. इस घटना में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घर में आग लगा जिंदा जलाने की घटना में झुलसे पज्जन दास व उसकी पत्नी मंझली देवी निःशक्त हैं. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सोमवार को अहले सुबह घटना की खबर गांव में फैलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में इस तरह की पहली घटना घटित हुई है. इससे लोग डरे हुए हैं. लोग घटना को जमीन विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं. दंपति विवादित भूमि के आगे चाय की दुकान चलाता है
घटना के आरोप से घिरे दबंग लोग का पीड़ित दास दंपति से विवाद चल रहा था. हालांकि घटना के बाद भागलपुर से एफएसएल टीम के पहुंचने तक घटनास्थल को पुलिस ने अपने कब्ते में ले लिया है. जांच के बाद ही घटना की वास्तविकता खुल कर सामने आयेगी.
इधर हिरासत में लिये गये अब्दुल रहमान व एक अन्य से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसपी विकास कुमार ने कहा कि एफएसएल की टीम घटनास्थल की जांच करेगी. जांच के बाद ही घटना की वास्तविकता खुल कर सामने आयेगी. मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.