कटिहार : बच्चे को टीका लगाने के लिए उगाही कर रही एएनएम, वायरल हो रहा वीडियो

कटिहार : जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिना चढ़ावा न तो यहां इलाज होता है और न ही नवजात को टीका लगाया जाता है. वीडियो में एक एएनएम द्वारा सरेआम पैसे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 1:52 PM

कटिहार : जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिना चढ़ावा न तो यहां इलाज होता है और न ही नवजात को टीका लगाया जाता है. वीडियो में एक एएनएम द्वारा सरेआम पैसे की उगाही की जा रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के बेपटरी होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां बगैर चढ़ावा लिसे ना तो इलाज होता है और ना ही नवजात को टीका लगाया जाता है. वीडियो में डंडखोरा प्रखंड के सौरिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम सोनी देवी बच्चे को टीका लगाने के नाम पर खुलेआम चढ़ावा की मांग कर रही है. पीड़ित व्यक्ति द्वारा जब कम राशि दी जाती है, तो एएनएम राशि लेने से इनकार करते हुए टीका लगाने से इनकार कर देती है. उन्हें जब आश्वासन दिया जाता है कि अगली बार टीका लगवाने आयेंगे, तो पूरी राशि देंगे, उसके बाद टीका लगाने को वह तैयार होती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, सीएस डॉ एन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि मामले में दोषी पाये जाने पर कठोर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version