मामला बरारी थाना क्षेत्र के बोरोपार सिक्कट का
कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के बोरोपार सिक्कट में दो महिलाओं समेत दो बच्चों को 22 से 26 जून तक धमकी देकर घर से बाहर नहीं निकलने देने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया. पीड़ित परिवार मामले में आरोपित पक्ष पर कार्रवाई को लेकर एसपी को आवेदन देने कटिहार आया था. हालांकि एसपी से […]
कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के बोरोपार सिक्कट में दो महिलाओं समेत दो बच्चों को 22 से 26 जून तक धमकी देकर घर से बाहर नहीं निकलने देने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया. पीड़ित परिवार मामले में आरोपित पक्ष पर कार्रवाई को लेकर एसपी को आवेदन देने कटिहार आया था. हालांकि एसपी से मुलाकात नहीं हो पायी. इस क्रम में पीड़ित परिवार की ओर से बिंदू देवी पति संजय राजपाल ने बताया कि उन्होंने घर में घुस कर मारपीट को लेकर कैलाश राजपाल,
नरेश राजपाल, नागेंद्र ठाकुर, विरेंद्र ठाकुर, चंद्रदीप राजपाल सहित अन्य के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया था. गवाही समेत अन्य प्रक्रिया के बाद न्यायालय ने आरोपितों के विरुद्ध वारंट जारी किया. वारंट जारी होते ही 22 जून को आरोपित पक्ष हरवे हथियार के साथ उनके घर पर आ धमके और बिंदू समेत उनकी मां के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. पीड़िता ने कहा कि इस दौरान आरोपित पक्ष ने उन्हें घर से बाहर कदम रखने पर पूरे परिवार को गांव में नंगा घुमाने की धमकी दी.