अपने ही मामा व ममेरे भाई पर युवक ने फेंका तेजाब, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे आप

कटिहार : बिहार के कटिहार में कदवा थाना क्षेत्र के धपरसिया पंचायत के चौकी गांव में सगे भांजे ने मामा एवं ममेरे भाई के शरीर पर तेजाब फेंक कर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 11:02 PM

कटिहार : बिहार के कटिहार में कदवा थाना क्षेत्र के धपरसिया पंचायत के चौकी गांव में सगे भांजे ने मामा एवं ममेरे भाई के शरीर पर तेजाब फेंक कर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये भरती कराया. जहां चिकित्सक ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.

जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की शाम करीब चार बजे चौकी ग्राम निवासी 55 वर्षीय डोमानंद साह अपने घर के सामने गाय को बांध रखा था. जिसे उसके भांजे 35 वर्षीय नवीन कुमार साह ने गाय को हटाने को लेकर विवाद किया. इसी बीच डोमानंद साह का 20 वर्षीय पुत्र दुलाल कुमार साह भी पहुंचे और विवाद बढ़ गया. जिसे ग्रामीणों ने समझा बुझाकर शांत किया.

इस बीच आरोपित नवीन कुमार साह ने डोमानंद साह एवं उसके पुत्र दुलाल कुमार साह के तेजाब डालकर जान मार देने की धमकी दिया. आरोपित नवीन कुमार साह सोना चांदी साफ-सफाई करने का काम करता है. विवाद शांत होने के आधे एक घंटे बाद नवीन ने तेजाब लाकर अपने ममेरे भाई दुलाल के शरीर पर फेंक दिया. बीच बचाव करने आये नवीन के मामा यानी दुलाल के पिता डोमानंद साह के शरीर पर भी तेजाब डाल दिया. दोनों पिता-पुत्र तेजाब से किये गये हमले से गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें दुलाल की हालत ज्यादा गंभीर बताई जाती है. दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया. जहां के चिकित्सक डॉ आरएन उपाध्याय ने प्राथमिक चिकित्सा करने पश्चात पूर्णिया रेफर कर दिया.

तेजाब कांड की घटना पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. घटना की सूचना पर कदवा थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह, एसआई सुरेंद्र सिंह, एएसआई इंदुभूषण कुमार घटना स्थल पहुंचे और घटना की जानकारी लिया. कदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना बाबत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिसमें नवीन कुमार साह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version