हाइटेंशन तार गिरने से एक पशु की मौत
फलका : फलका थाना क्षेत्र के बभनी गांव में सोमवार को अहले सुबह अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गयी. जिस से ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली तार पिघल कर गिर गया. जिस से गांव में अफरा-तफरी मच गया. तार के चपेट में आने से सुनील सिन्हा का एक गाय की मौके पर ही मौत हो […]
फलका : फलका थाना क्षेत्र के बभनी गांव में सोमवार को अहले सुबह अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गयी. जिस से ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली तार पिघल कर गिर गया. जिस से गांव में अफरा-तफरी मच गया. तार के चपेट में आने से सुनील सिन्हा का एक गाय की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि गांव में दर्जनों उपभोक्ताओं का मीटर पंखा फ्रिज टीवी अधिक वोल्टेज आने से उड़ गया. ग्रामीणों ने जब फलका बिजली विभाग फोन किया तो कोई कर्मचारी फोन नहीं उठया. जिससे बड़ी घटना घट सकती थी. घंटों बाद ग्रामीणों ने बाइक से जाकर बिजली कार्यालय से लाइन को कटवाया. इसको लेकर बिजली विभाग के प्रति लोगो में काफी आक्रोश देखा गया.