25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहा घरवालों की बात मानती, तो शायद आज जिंदा होती, प्यार की असलियत आयी सामने

मृत नेहा की मां ने दर्ज करायी दहेज हत्या की प्राथमिकी, आरोपित पति को पुलिस ने भेजा जेल फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान चौक स्थित जुगत विवाह भवन के एक कमरे से सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता नेहा की मौत के मामले […]

मृत नेहा की मां ने दर्ज करायी दहेज हत्या की प्राथमिकी, आरोपित पति को पुलिस ने भेजा जेल

फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान चौक स्थित जुगत विवाह भवन के एक कमरे से सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता नेहा की मौत के मामले में पुलिस ने उसकी मां ज्योत्सना के बयान पर दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने आरोपित पति शिवकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अन्य आरोपित फरार हैं. नेहा की मौत की खबर सुन बहन सहित सभी रिश्तेदार नगर थाने पहुंचे तथा आरोपित पति सहित उसके ससुर नंदकिशोर दास समेत सास को भी गिरफ्तार करने की मांग की. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू के निर्देश पर पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की, लेकिन सभी फरार थे.
इधर, मृत नेहा की बड़ी बहन रूमा भगत व निशा भगत ने बताया कि नेहा की सास अक्सर उसको ताने देती रहती थी कि शादी में कुछ नहीं मिला. अगर मेरा बेटा तुम्हारे प्यार में नहीं पड़ता, तो लाखों रुपये दहेज मिलता. उसका पति शिवकेश भी नेहा से कहता रहता था कि पांच-दस लाख रुपये घरवालों से दिलवा दो, ताकि एक बढ़िया सा दुकान खोल लें. जब नेहा ने दहेज की मांग पूरी नहीं की, तो उन लोगों ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया या फिर उन लोगों ने उसे इस कदर प्रताड़ित किया कि वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो गयी. निशा ने नेहा के अपनी बड़ी बहन के घर तीन पहाड़ जाने की जिद को लेकर कहा कि निश्चित ही शिवकेष ने यह कहानी पुलिस को दिग्भ्रमित करने के बनायी है, क्योंकि तीनपहाड़ आने की नेहा से कोई बात भी उससे नहीं हुई थी. बताते चले कि मृत नेहा की तीने बहनें रूमा, निशा व स्नेहा हैं और एक छोटा भाई निशांत है. घटना के बाद सभी का रो-रो कर बुरा हाल था.
क्या है मामला
दुर्गास्थान चौक स्थित जुगत विवाह भवन के केयर टेकर नंदकिशोर दास की पुत्रवधू नेहा की विवाह भवन के एक कमरे में सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. पुलिस ने कमरे से शव को फंदे से उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पति शिवकेश ने पुलिस को बताया था कि नेहा अपने बहन के घर तीनपहाड़ जाने की जिद पर आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस आरोपित पति शिवकेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें